Homeशिक्षानौकरियांराजस्थान में 8वीं पास बेरोजगारों के लिए नौकरी की बड़ी सौगात, 11...

राजस्थान में 8वीं पास बेरोजगारों के लिए नौकरी की बड़ी सौगात, 11 फरवरी तक होंगे आवेदन

- Advertisement -spot_img

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 8वीं पास लाखों बेरोजगारों के लिए भर्ती की बड़ी सौगात दी गई है. राजस्थान सरकार ने होमगार्ड के 3 हजार 842 पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है. भर्ती के लिए आवेदन 11 फरवरी तक होंगे. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट home.rajasthan.gov.in या फिर sso.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं

योग्यता, आयु सीमा और आवेदन शुल्क किया गया निर्धारित

3 हजार 842 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के लिए राजस्थान सरकार द्वारा शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास रखी गई है. इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष तो अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है. इसके साथ ही रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट दी जाएगी. भर्ती के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा  गया है साथ ही एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है. 

यह रहेगी चयन प्रक्रिया

राजस्थान सरकार द्वारा होमगार्ड के 3 हजार 842 पदों पर होने जा रही भर्ती में लिखित परीक्षा रखी गई है. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के बाद दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चनय किया जाएगा

भर्ती के लिए यह रहेगा मापदंड

सामान्य क्षेत्र में भर्ती के लिए न्यूनतम ऊंचाई पुरुष के लिए 168 सेमी तो महिला के लिए 152 सेमी. पुरुषों के लिए सीना बिना फुलाए 81 सेमी व फुलाने पर 86 सेमी. महिलाओं के लिए वजन 47.5 किलोग्राम रखा गया है. इसके साथ ही बारां जिले के सहरिया क्षेत्र के अभ्यर्थियों में न्यूनतम ऊंचाई पुरुष के लिए 160 सेमी. महिलाओं के लिए 145 सेमी, सीना पुरुष के लिए बिना फुलाए 7 सेमी और फुलाने पर 79 सेमी. वजन महिलाओं के लिए 43 किलोग्राम निर्धारित किया गया है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here