3 हजार 309 पदों पर आयोजित होने जा रही नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती आवेदन में एक बड़ी खामी देखने को मिल रही है. भर्ती को लेकर 17 जनवरी तक चलने वाली आवेदन प्रक्रिया में इस लापरवाही के चलते किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन देखा जा सकता है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आवेदन भी भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया पर एक बड़ा सवाल खड़े करते हैं. आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों ने जल्द ही इस समस्या के समाधान की मांग उठाई है.
नर्सिंग ऑफिसर व फार्मासिस्ट के पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान ( शिफु ) की ओर से नर्सिंग ऑफिसर के 1289 पदों पर और फार्मासिस्ट के 2020 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया 17 नवम्बर पर चलेगी. आवेदन प्रक्रिया में रही खामी अब आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए समस्या खड़ी कर रही है. इस समय सोशल मीडिया पर आवेदनों के फार्म वायरल हो रहे है. बस अभ्यर्थी के मोबाइल नम्बर के आधार पर वेबसाइट से किसी के भी आवेदन को डाउनलोड किया जा सकता है.
आवेदन खोलने के लिए सिर्फ मोबाइल नम्बर ही काफी
दोनों ही वर्गों के पदों पर हो रही आवेदन प्रक्रिया में अगर किसी अभ्यर्थी के मोबाइल नम्बर डाले जाए तो आवेदन का फार्म खुल रहा है. इसके लिए ना तो किसी प्रकार का ओटीपी मोबाइल नम्बर पर आ रहा है और ना ही जन्म तिथि डालनी पड़ रही है. जिसके चलते कोई भी व्यक्ति वेबसाइट पर जाकर आवेदन को डाउन लोड कर सकता है.
अभ्यर्थियों ने उठाई मांग
भर्ती को लेकर आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों ने शिफु से मांग कि है की भर्ती को लेकर हो रहे आवेदन की प्रक्रिया में किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन फार्म डाउनलोड ना किया जाए इसको लेकर कदम उठाने चाहिए. नहीं तो कोई भी व्यक्ति संबंधित अभ्यर्थी के आवेदन को डाउनलोड कर सकता है. हालांकि शिफु के अधिकारियों का कहना है कि अभ्यर्थी अपने फार्म खोलकर प्रिंट ले सके इसको लेकर यह व्यवस्था की गई थी. लेकिन इसका दुरुपयोग किया जा रहा है. जल्द ही इसको लेकर समाधान निकाला जाएगा.