Homeमुख्य समाचारराजनीतिभारत आदिवासी पार्टी का बड़ा निर्णय, डूंगरपुर-बांसवाड़ा से MLA राजकुमार रोत को...

भारत आदिवासी पार्टी का बड़ा निर्णय, डूंगरपुर-बांसवाड़ा से MLA राजकुमार रोत को बनाया प्रत्याशी; क्या BAP-Cong का नहीं होगा गठबंधन?

तमाम चर्चाओं के बीच भारत आदिवासी पार्टी ने चौंकाते हुए चौरासी से MLA राजकुमार रोत को डूंगरपुर-बांसवाड़ा से लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया है।

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ओर से पहली लिस्ट जारी की जा चुकी है। इसके बाद से ही कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इधर भारत आदिवासी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा है, लेकिन अब यह खटाई में पड़ता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि तमाम चर्चाओं के बीच भारत आदिवासी पार्टी ने चौंकाते हुए चौरासी से MLA राजकुमार रोत को डूंगरपुर-बांसवाड़ा से लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया है।

आपको बता दें दक्षिणी राजस्थान की जनजाति बहुल बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। बांसवाड़ा डूंगरपुर संसदीय सीट में 8 विधानसभा सीटों में बांसवाड़ा जिले की बांसवाड़ा, कुशलगढ़, बागीदौरा, गढ़ी, घाटोल विधानसभा क्षेत्र और डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा, चौरासी और डूंगरपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं।

आरएलपी और ‘बाप’ से गठबंधन पर फंसा पेच

सूत्रों के अनुसार राजस्थान की कुछ सीटों पर कांग्रेस के स्थानीय पार्टियों से गठबंधन को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है। नागौर और बाड़मेर की सीट पर हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन पर पेच फंसा हुआ है। पार्टी के ही कई नेता हनुमान बेनीवाल से गठजोड़ पर आपत्ति जता चुके हैं, जबकि बांसवाड़ा-डूंगरपुर पर भारतीय आदिवासी पार्टी से गठजोड़ की पर बात अटकी है।

लोकसभा चुनाव में इस बार भारत आदिवासी पार्टी (BAP) और कांग्रेस भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी ने इस इलाक़े में शानदार प्रदर्शन किया है। पार्टी को विधानसभा चुनाव में 3 सीटों पर जीत मिली थी।

कांग्रेस की पहली लिस्ट हो चुकी है जारी

इधर, कांग्रेस की लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की पहली सूची के नामों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। हालांकि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को 39 नामों की पहली सूची जारी कर दी है, लेकिन उनमें राजस्थान के प्रत्याशी शामिल नहीं हैं। ऐसे में अब माना जा रहा है कि दूसरी सूची में राजस्थान के कम से कम एक दर्जन प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 नाम शामिल हैं। जिसमें 15 सामान्य वर्ग से हैं। 24 एससी, एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के है। 12 उम्मीदवार 50 साल की उम्र से नीचे के है। बड़े नामों की बात करें तो वायनाड से राहुल गांधी, राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, तिरुवंतपुरम से शशि थरूर शामिल हैं। इसमें ताम्रध्वज साहू, केसी वेणुगोपाल का नाम भी शामिल हैं।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here