लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती; DA में हुआ इतना इजाफा

चौक टीम, जयपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए अपने वादे को भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूरा कर दिया है। एक ही दिन में राज्य और केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती कर दी गई है। इस कटौती के साथ राजस्थान में पेट्रोल डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा कम हो गई है क्योंकि केंद्र सरकार ने जहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी की है तो राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 2 प्रतिशत वैट घटा दिया है।

राजस्थान में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल?

भजनलाल सरकार द्वारा डीजल पर वैट 19.30 फीसदी से घटाकर 17.30 फीसदी किया गया है तो पेट्रोल पर अब 29.04 फीसदी वैट लगेगा जो पहले 31.04 फीसदी था। वैट के दरों में कटौती की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल 1.40 रुपए 5.30 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता होगा तो डीजल 1.34 रुपए से 4.85 रुपए सस्ता हुआ है और ये नई दरें शुक्रवार सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई है।

4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। एक जनवरी से 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। इसका लाभ 8 लाख कर्मचारी और 4 लाख से ज़्यादा पेंशनर को मिलेगा। इससे राज्य सरकार पर करीब 1640 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा।

पेपरलीक पर सख्ती, 63 आरोपी पकड़े

मुख्यमंत्री ने अपने तीन माह के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में तमाम जनहित के काम सरकार ने किए हैं। पेपर लीक मामले की जांच कर सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। एसआईटी गठन का वादा किया था, वो पूरा कर दिया गया है। एसआईटी जिस तरह काम कर रही है, वो सभी के सामने हैं। पेपरलीक में अब तक 63 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.