Homeभारतराजस्थानजयपुर में BIS राजस्थान ईकाई का बड़ा एक्शन, WTP मॉल में खिलोनों...

जयपुर में BIS राजस्थान ईकाई का बड़ा एक्शन, WTP मॉल में खिलोनों की दूकान पर रेड

- Advertisement -spot_img

बिना बीआईएस मॉर्का के खिलौने बेचने पर भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने जयपुर में बड़ा एक्शन लिया है। जयपुर के डब्ल्यूटीपी मॉल में स्थित मैसर्स सिल्वर कोईन शॉप पर रेड मारकर बड़ी संख्या में खिलौने जब्त किए है।

गोपनीय सूचना पर मारा छापा

भारतीय मानक ब्यूरो राजस्थान की टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर जयपुर के वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल में स्थित मेसर्स सिल्वर कोईन नामक दुकान पर छापेमारी की कार्यवाही की। एक्शन में बड़ी संख्या में बिना आई. एस. आई मार्का और घटिया क्वालिटी के खिलौने जब्त किए गए। बीआईएस राजस्थान प्रमुख कनिका कालिया के निर्देशन में हुई कार्रवाई से हडकंप मच गया।

बीआईएस एक्ट 2016 के तहत एक्शन

उल्लेखनीय है कि ग्राहक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार की ओर से खिलौनो को भारतीय मानक ब्यूरो के अनिवार्य प्रमाणन के अंतर्गत रखा गया है। भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 और खिलौनो से सम्बंधित भारत सरकार के गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के प्रावधानों के अनुसार बिना आईएसआई मार्का के खिलौनों को बेचना दंडनीय अपराध है। एक्शन में विक्रेता के प्रतिष्ठान पर इस आदेश का उल्लंघन होता हुआ पाया गया।

जयपुर और अलवर में हो चुका है एक्शन

भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से समय-समय पर इस तरह की कई मुहिम चलाई जाती है। इससे पहले भी जयपुर और अलवर में घटिया खिलौनों पर इस तरह की ज़ब्ती कार्यवाही की जा चुकी है। ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर बीआईएस केयर एप भी लॉंच किया गया है। जिससे ग्राहक स्वयं ही न केवल ISI मार्क एवं रजिस्ट्रेशन मार्क लाइसेंस के विवरण को सत्यापित कर सकते हैं बल्कि बीआईएस हॉलमार्क वाली ज्वेलरी पर HUID संख्या को भी सत्यापित कर उसकी प्रामाणिकता जान सकते है। इसी एप के माध्यम से गुणवत्ता संबंधी शिकायत दर्ज करवाने का प्रावधान भी किया गया है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here