Homeक्राइमसाइकिल पर बोरी में डालकर ले जा रहा लाश, पुलिस ने पकड़...

साइकिल पर बोरी में डालकर ले जा रहा लाश, पुलिस ने पकड़ लिया

- Advertisement -spot_img

राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके स्थित श्रीराम नगर में साइकिल पर बोरी में एक युवक की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

दरसल युवक राजकुमार साईकल पर अपने दोस्त की डेड बॉडी शमशान घाट तक लेकर जा रहा था। मृतक हीरालाल की अधिक शराब पीने से मौत हो गई थी। मर्तक का दोस्त राजकुमार जब घर पहुंचा तो उसे हीरालाल मृत अवस्था में मिला जिसके बाद वह साइकिल मे बोरी में रख कर डेड बॉडी को श्मशान घाट तक लेकर जा रहा था । वही रास्ते में स्थानीय लोगो को लगा कि वह उसे मारकर लेकर जा रहा है , जिसके बाद पब्लिक ने राजकुमार से मारपीट शुरू कर दी।

वहीं सूचना के बाद विश्वकर्मा थाने से एएसआई महेंद्र महेंद्र थाने से एएसआई महेंद्र महेंद्र मौके पर पहुंचे और हालातों को काबू किया । एएसआई महेंद्र ने बताया कि पुलिस ने मृतक के दोस्त राजकुमार से पूछताछ कर ली है । हीरालाल की अधिक शराब पीने से ही मौत हुई है , वहीं पुलिस अगर समय रहते मौके पर नहीं पहुंची तो शायद मोब्लीचिंग जैसी कोई घटना हो सकती थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img