Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमुख्य समाचारराजनीतिSC-ST आरक्षण को लेकर कल रहेगा 'भारत बंद', हाई अलर्ट मोड पर...

SC-ST आरक्षण को लेकर कल रहेगा ‘भारत बंद’, हाई अलर्ट मोड पर पुलिस; आमजन के लिए एडवाइजरी का पोस्टर वायरल

चौक टीम, जयपुर। एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति सहित विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त यानी कल भारत बंद का ऐलान किया है। बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं। किसी भी तनाव से बचने के लिए पुलिस को सभी जिलों में तैनाती बढ़ाने के लिए कहा गया है।

21 अगस्त को भारत बंद क्यों?

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार कों एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने की अनुमति दी है। कोर्ट ने कहा कहा कि जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस फैसले पर व्यापक बहस छिड़ गई है। भारत बंद का ऐलान करने वाले संगठन इसे फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

हाई अलर्ट पर सभी जिलों की पुलिस

वहीं राजस्थान में भी भारत बंद को लेकर एससी/एसटी समाज के कई संगठनों ने आव्हान किया है। इस भारत बंद को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई प्रकार के पोस्टर-वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें आमजन के लिए कई प्रकार की एडवाइजरी जारी की गई है।

बंद के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी संभागीय आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिए जरुरी दिशा-निर्देश जारी किया है। कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए राजस्थान में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी व्यापक कदम उठा रहे हैं।

एक पोस्टर के अनुसार कहा गया है कि, “हमें आपका 1 दिन चाहिए कृपया सहयोग करें। एडवाइजरी ना मानने की दशा में किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। स्थानीय प्रशासन, केंद्र की बीजेपी सरकार, राज्य सरकार और आपकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी।”

  1. मेडिकल सेवाओं, पुलिस और फायर सेवाओं को छोड़कर प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा।
  2. आम जनता को घरों से बाहर निकलने की कोई अनुमति नहीं है, कृपया शांति बनाए रखें। सिर्फ भीम सैनिक घरों से बाहर निकलकर भारत बंद पर नजर रखेंगे।
  3. मॉल, दुकान, कार्यालय, रेहड़ी, पटरी, बैंक, एटीएम, मंडी, मार्केट, बाजार, फैक्ट्री, कंपनी, वर्कशॉप, पर्यटक स्थल आदि सब बंद रहेंगे, नौकरों की छुट्टी रहेगी।
  4. कोई सरकारी या प्राइवेट बस, रेल, मेट्रो ट्रेन आदि नहीं चलेगी, निजी वाहन, कमर्शियल वाहन, टैक्सी, ऑटो आदि सब बंद रहेंगे।
  5. बड़े या छोटे ट्रांसपोर्ट, ट्रक, ट्राले, मालवाहन, मालगाड़ी, होम डिलीवरी, दूध, फल, सब्जी आदि सब बंद रहेंगे, पूर्ण चक्का जाम रहेगा।
  6. सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, एलपीजी गोदाम पम्प आदि बंद रहेंगे। वकील भी काम नहीं करेंगे।
  7. एक दिन के लिए पूरा भारत नीला होगा, कृपया व्यवधान उत्पन्न ना करें।
  8. भीम सैनिकों की टुकड़ियां भारत बंद कराएंगी। कृपया व्यवस्था भंग ना करें।
  9. अपने खाने-पीने की वस्तुएं पहले से सुरक्षित रख लें, सब बंद रहेगा।
  10. जिला कलेक्टर मांगपत्र लेने सड़क पर खुद चलकर आएंगे।
  11. पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखें और हमारा सहयोग करे।