Homeमुख्य समाचारराजनीतिचुनावी साल में भक्ती काल! गुरू पूर्णिमा के दिन सतीश पूनिया ने...

चुनावी साल में भक्ती काल! गुरू पूर्णिमा के दिन सतीश पूनिया ने 21 मंदिरों में लगाई धोक, साधु-संतों से लिया आशीर्वाद

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 5 महीने का समय बाकी हो, लेकिन नेताओं का धार्मिक आयोजनों में जाना शुरु हो गया है. चुनाव से पहले चल रहे भक्ति काल के जरिए नेता अपनी विधानसभा सीट को पक्का करने की कोशिश में लगे हैं. छोटे-बड़े बाबाओं के के दरबारों में जाकर नेता अपनी चुनावी जीत की राह आसान बनाने की कोशिश में हैं. इसी क्रम में आज गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजस्थान विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जयपुर और आमेर के 21 से अधिक मंदिरों में दर्शन कर संतों से आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन लिया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

आमेर के 21 से अधिक मंदिरों में दर्शन लाभ लिया

भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आज गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर विधानी महाराज, दक्षिण मुखी बालाजी हाथोज श्री श्री 1008 बालमुकुंद आचार्य जी महाराज, राम कुटिया श्री श्री 1008 कृष्णदास जी महाराज राम दरबार, डूंगरी हीरापुरी जी महाराज, बरना जुगजीवन बाबा, राधाकिशनपुरा संतों की बगीची, दादरधाम जुगजीवन बाबा, गणेश जी मंदिर, नांगल सिरस, खक बाबा जाहोता, मोनी बाबा बगीची जाहोता, सागरपुरी जी महाराज, अनंतपुरा, प्रेम दास जी महाराज चौंप, श्री रामसेवक दास जी महाराज भींवपुरा, श्री रामकुवार दास जी महाराज रुणिचा बिलौंची, श्री बाबूदास जी महाराज घटवाडा, संतों की घाटी मानपुरा रूंडल, लक्ष्मण दास जी महाराज चिताणु, अवध बिहारी जी महाराज चिताणु, श्रीराम डूंगरी किशोर दास जी महाराज चिताणु, श्री सज्जी जी महाराज पीलवा, लावाराम जी महाराज अरनिया, कंवरपुरा, गिरवर नाथ जी महाराज, नांगल सुसावतान, अयोध्या दास जी महाराज, आमेर में गुरुओं के दर्शन किए.

सवा तीन वर्षों में साढ़े तीन लाख किलोमीटर की यात्रा

उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रहने के दौरान सतीश पूनियां ने सवा तीन वर्षों में साढ़े तीन लाख किलोमीटर की यात्रा गाड़ी एवं ट्रेन के जरिये करके राजस्थान के सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों तक आमजन एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया और अब विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष की भूमिका में भी सतीश पूनियां निरंतर पार्टी के कार्यक्रमों, धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के जरिये प्रवास कर रहे हैं.

हाल ही में 21 जून से 30 जून तक सतीश पूनियां पिछले दस दिनों में 5500 किलोमीटर से अधिक यात्रा कर प्रवास कर चुके हैं, जिसमें 21 जून को जयपुर में विभिन्न योग कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर और फिर कई दिनों तक संगठन के संपर्क से समर्थन, महाजनसंपर्क अभियान के लिये यूपी प्रवास पर रहे, फिर बिपरजॉय तूफान क्षेत्रों बाड़मेर, चौहटन, सांचौर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

उदयपुर में अमित शाह की जनसभा में शामिल हुए

इसी तरह 22 जून को बालोतरा, सांचौर, जालौर, 23 को जयपुर में जनसुनवाई, 24 को भरतपुर और करौली में पार्टी कार्यकर्ताओं के सामाजिक कार्यक्रमों में, 25 को बीकानेर में प्रबुद्धजन सम्मेलन, 26 को उत्तरप्रदेश के संभल एवं 27 को उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में मोदी सरकार के 09 वर्ष की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर पार्टी के कार्यक्रमों, 28 जून को आमेर में कार्यक्रमों में शामिल होकर शाम को जोधपुर के बालेसर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ जनसभा में, 29 जून को भरतपुर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा के साथ जनसभा में, 30 जून को उदयपुर में गृहमंत्री अमित शाह के साथ जनसभा में शामिल हुये.

वहीं भाजपा केन्द्रीय के नेतृत्व के निर्देश पर सतीश पूनियां कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, गुजरात, हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी विभिन्न सीटों पर चुनाव-प्रचार व चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here