चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार आने के बाद दूसरी बार आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इस बार भजनलाल सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारी बदले हैं। इसमें एक डीजी रेंक, 11 आईजी रेंज और एक डीआईजी रेंज के अधिकारी शामिल हैं। लंबे समय बाद एसीबी में डीजी की नियुक्ति हुई हैं। इस लिस्ट में राजीव कुमार शर्मा को एसीबी का डीजी, गौरव श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगाया गया है। वहीं जोधपुर कमिश्नर को रवि दत्त गौड़ को कोटा रेंज में लगाया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट-

गौरतलब है कि कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार को दोपहर में जारी की गई तबादला सूची के अनुसार राजीव कुमार शर्मा एसीबी डीजी बनाया गया है। एच जी राघवेन्द्र कुमार सुहासा को पाली आईजी के पद से हटाकर महानिरीक्षक रेलवे जयपुर बनाया गया है। वहीं हिंगलाजदान को महानिरीक्षक पुलिस नियम का कार्यभार सौंपा गया है। जबकि आईपीएस रविदत्त गौड़ को आईजी कोटा रेंज और प्रसन्न कुमार खमेसरा को आईजी सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर लगाया गया है।
आईपीएस विकास कुमार का जोधपुर रेंज आईजी, राहुल प्रकाश को भरतपुर रेंज आईजी और आईपीएस ओमप्रकाश द्वितीय को डीआईजी पाली रेंज लगाया गया है। अंशुमन भोमिया को आईजी एटीएस, प्रसन्न कुमार खमेसरा को आईजी सीआईडी (क्राइम ब्रांच), जय नारायण को आईजी इंटेलिजेंस औऱ आईजी अनिल कुमार टांक को लॉ एंड ऑर्डर लगाया गया है। मालूम हो कि भजनलाल सरकार बीते दिनों में बड़ी संख्या में आईपीएस और आईएएस की तबादला सूची जारी कर चुकी है।