HomeGovernmentशहरी विकास को लेकर भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, भरतपुर और बीकानेर...

शहरी विकास को लेकर भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, भरतपुर और बीकानेर के विकास प्राधिकरण गठन की अधिसूचना जारी

- Advertisement -spot_img

अंकित तिवारी, जयपुर। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार एक वर्ष पूरे होने पर विभिन्न घोषणाओं को धरातल पर उतार रही है। इसको लेकर बड़ा फैसला भरतपुर और बीकानेर के विकास प्राधिकरण गठन की अधिसूचना जारी कर लिया गया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस पर कहा कि सरकार ग्रामीण विकास को मुख्यधारा में रखकर शहरी विकास संभावनाओं को भी आगे बढ़ा रही है।

बड़ी आबादी वाले नगरीय क्षेत्रों को लेकर बड़ा फैसला

राज्य सरकार प्रदेश के बड़ी आबादी वाले नगरीय क्षेत्रों में सुव्यवस्थित एवं नियोजित विकास के लिए निरंतर महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। इसी कड़ी में शहरी विकास एवं आवासन विभाग ने रविवार को भरतपुर एवं बीकानेर में विकास प्राधिकरण के गठन की अधिसूचना जारी की है। ये अधिसूचनाएं भरतपुर विकास प्राधिकरण अध्यादेश-2024 (वर्ष 2024 का अध्यादेश संख्या-2) एवं बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यादेश-2024 (वर्ष 2024 का अध्यादेश संख्या-3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के क्रम में राज्य सरकार द्वारा जारी की गई हैं।

शहरों के विकास में गति लाने की तैयारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिसूचना जारी होने पर कहा कि भरतपुर व बीकानेर प्रमुख शहरों के रूप में उभर रहे हैं। इससे इन शहरों में आबादी का दबाव बढ़ा है। इन नगरीय क्षेत्रों में प्राधिकरणों का गठन होने से यहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। इससे आमजन के लिए आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो सकेगा।

कैबिनेट बैठक में लग चुकी है मुहर

गौरतलब है कि 30 नवम्बर 2024 को मंत्रिमंडल की बैठक में भरतपुर एवं बीकानेर में विकास प्राधिकरण के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई थी। बीकानेर विकास प्राधिकरण में नगर विकास न्यास बीकानेर के वर्तमान क्षेत्र के अलावा नापासर व देशनोक तथा आस-पास के 185 गांव एवं भरतपुर विकास प्राधिकरण में नगर विकास न्यास भरतपुर के वर्तमान क्षेत्र के साथ-साथ 209 गांव शामिल किए जाएंगे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here