Homeभारतराजस्थानक्या भजनलाल सरकार तबादलों से बैन हटाने की कर रही है तैयारी?...

क्या भजनलाल सरकार तबादलों से बैन हटाने की कर रही है तैयारी? कब होंगे आदेश जारी, यहां जानिए लेटेस्ट जानकारी

भजनलाल सरकार इसी माह तबादलों से बैन हटाने की तैयारी में है। आठ फरवरी के बाद किसी भी दिन इसके आदेश जारी हो सकते हैं।

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार बनने के बाद ही एक्शन मोड में है और ताबड़तोड़ फैसले ले रही है। भाजपा सरकार जल्द ही राजस्थान में पिछले डेढ़ महीने से ट्रांसफर खुलने का इंतजार कर रहे निचले स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को खुशखबरी देने जा रही है। बताया जा रहा है कि भजनलाल सरकार इसी माह तबादलों से बैन हटाने की तैयारी में है। आठ फरवरी के बाद किसी भी दिन इसके आदेश जारी हो सकते हैं।

दरअसल, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के समय ही अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर बैन लग गया था। विधानसभा का 16वां सत्र चल रहा है और सरकार फरवरी के दूसरे सप्ताह में तबादलों से प्रतिबंध हटा सकती है। उसके बाद राजस्थान के विभिन्न विभागों में बड़े स्तर पर ट्रांसफर होंगे, लेकिन विधायकों की डिजायर को खास तरजीह दी जाएगी।

पदोन्नत अधिकारियों को मिलेगी नई पोस्टिंग

तबादलों से बैन हटने के बाद पदोन्नत अधिकारियों और कर्मचारियों को नई पोस्टिंग भी मिल सकेंगी। ट्रांसफर से बैन हटने के बाद कुछ दिनों तक सरकार सूची जारी करने में व्यस्त रहेगी। बताया जा रहा है कि तबादलों से बैन हटने की सुगबुगाहट मात्र से मंत्री इनकी तैयारियों में जुट गए हैं। बैन हटने के बाद हर महकमे में बड़े स्तर पर ट्रांसफर होंगे।

बड़े अधिकारियों के लगातार हो रहें हैं तबादले

हालांकि नई सरकार के गठन के बाद बड़े स्तर पर आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं। कई जिलों में कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक बदले हैं लेकिन अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर अभी बैन है। अब सरकार ये बैन हटाएगी।

गौरतलब है कि राजस्थान के कर्मचारी और अधिकारी भी विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद ट्रांसफर से बैन हटने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सरकार चुनावों से पहले ही ट्रांसफरों का काम निपटा लेना चाहती है।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here