Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमुख्य समाचारराजनीतिराजस्थान में भजनलाल सरकार ने शुरू की राजनीतिक नियुक्तियां, एम एल लाठर...

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने शुरू की राजनीतिक नियुक्तियां, एम एल लाठर को बनाया मुख्य सूचना आयुक्त

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के पूर्व डीजीपी एमएल लाठर प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त बने है। राजभवन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सुरेश चंद्र गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त बनाया है। उल्लेखनीय है कि लाठर पहले से सूचना आयुक्त के तौर पर काम कर रहे हैं। लाठर गहलोत सरकार में डीजीपी रहे है। रिटायर्ड डीजीपी एमएल लाठर का पूरा नाम मोहनलाल लाठर है। लाठर राजस्थान कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं और मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। 10 मई 1961 को जन्मे एमएल लाठर ने एमएससी पास हैं।

लाठर जाट समाज से हैं और राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील के रिश्तेदार हैं। साल 2022 में रिटायर लाठर को पुलिस पदक, राष्ट्रपति पुलिस पदक, बार टू पुलिस मैडल फॉर स्पेशल ड्यूटी, ऑपरेशन पराक्रम मैडल सहित कुल छह पदक मिले थे। वह दौसा, धौलपुर, कोटा ग्रामीण, सिरोही, उदयपुर के पुलिस एसपी पद पर भी रह चुके हैं। डीआईजी बीएसएफ बाड़मेर और बीकानेर, आरएसी, सीआईडी इंटेलीजेंस और राजस्थान पुलिस अकादमी में काम पोस्टिंग रह चुकी है। पुलिस प्लानिंग एंड वेलफेयर, जयपुर रेंज सेकेंड और आरएसी में आईजी पोस्ट पर भी सर्विस की है।

बता दें 13 जनवरी 2023 को गहलोत सरकार ने राज्य सूचना आयुक्त बनाया था। एमएल लाठर सीएम अशोक गहलोत के विश्वसनीय और खास अधिकारियों में शामिल रह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्हें राज्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्ति देकर सरकार ने चुनावी साल में बड़ा तोहफा दिया था।