बहरोड़ प्रकरण : 7 ओर अभियुक्तों पर 50-50 हजार रुपये इनाम की घोषणा

जयपुर 15 सितम्बर। थाना बहरोड जिला भिवाड़ी के अनुसंधान के दौरान तकनीकी शाखा द्वारा किए गए विश्लेषण व मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना बहरोड़ के हवालात में निरुद्ध विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को थाने पर हमला एवं फायरिंग कर छुड़ा कर ले जाने की घटना में प्रथम दृष्टया सात और अभियुक्तों के शामिल होना सामने आने पर प्रत्येक पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने आज एक आदेश जारी कर 7 अभियुक्तों बल्लू उर्फ बलवान पुत्र राजपाल सिंह गुर्जर निवासी खैरोली, मंगल सिरोही,महेंद्रगढ़ हरियाणा, चंद्रपाल उर्फ चंदू पुत्र राजपाल यादव (20) निवासी नंद पेट्रोल पंप के पीछे कुतुबपुर रेवाड़ी हरियाणा, राहुल पुत्र श्री सूरजभान गुर्जर (26) निवासी माता चौक वार्ड नंबर 14 रेवाड़ी हरियाणा, प्रशांत पुत्र श्री राजबहादुर यादव (22) निवासी प्लाट नंबर 30 लादुवास अहीर थाना रामपुरा रेवाड़ी हरियाणा, अशोक गुर्जर पुत्र श्री उमराव (26) निवासी गुजरी वास थाना कोटकासिम अलवर, राजवीर पुत्र रण सिंह गुर्जर निवासी खैरोली महेंद्रगढ़ हरियाणा एवं भूप सिंह पुत्र श्री बुद्ध राम गुर्जर निवासी गांव पथाना थाना बुहाना झुंझुनू की सूचना देने पर 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।
श्री पालीवाल ने बताया सातों अभियुक्तों को निवास स्थान व मिलने के संभावित स्थानों पर दस्तयाब किए जाने के प्रयास किए गए, परंतु ये फरार चल रहे है। इनको बंदी बनाने एवं बंदी करवाने या बंदी बनवाने के लिए सही सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रत्येक अभियुक्त के लिए 50-50 हजार का नगर पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। पूर्व में पपला फरारी प्रकरण में छः अभियुक्तों आकाश यादव, धर्मवीर गुर्जर, अशोक उर्फ मेजर, दीक्षांत, दिनेश कुमार व सोमदत्त पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है जिनमे से एक इनामी अपराधी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related articles

Comments

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.