राजस्थान में पहली बार आयोजित हुई बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती का परिणाम आखिरकार जारी कर दिया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 हजार 862 पदों पर 18 जून 2022 को आयोजित की गई थी. 9 हजार 862 पदों पर आयोजित हुई इस भर्ती में जहां दस्तावेज सत्यापन के लिए सिर्फ 7 हजार 69 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. तो वहीं दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम परिणाम में महज 5 हजार 847 अभ्यर्थियों का ही अंतिम रूप से चयन किया गया. जिसके बाद पहली बार निकाली गई इस भर्ती में 4 हजार 15 पद खाली रह गए.
भर्ती में अंतिम सूची जारी. जल्द होगा जिला आवंटन व नियुक्ति प्रक्रिया
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से नॉन टीएसपी और टीएसपी एरिया की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. नॉन टीएसपी के 8 हजार 974 पदों के मुकाबले महज 5 हजार 672 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है. तो वहीं टीएसपी एरिया के 888 पदों के मुकाबले महज 175 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है. अब जल्द ही चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन और नियुक्ति प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा.
न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता बनी बाधा
18 और 19 जून को आयोजित की गई कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में जहां 18 जून को दो पारियों में बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. को बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में उपस्थिति 72.42 फीसदी रही थी. परीक्षा में करीब 1 लाख 60 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे. लेकिन परीक्षा के बाद सरकार की ओर से न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता का नियम बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में लागू किया गया. जिसके चलते जब परिणाम आया तो महज 7 हजार 69 अभ्यर्थियों को ही दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया गया था.
वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक में भी 47 पद रहे हैं खाली
तो वहीं दूसरी ओर 27 दिसम्बर को जब वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती का अंतिम परिणाम जारी किया गया था तो उस समय भी न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता के चलते 47 पद खाली रह गए थे.
पहली बार निकाली भर्ती में करीब 40 फीसदी पद रहे खाली
राजस्थान में पहली बार आयोजित कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती की अगर बात की जाए तो 10 हजार 157 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में कुल 4 हजार 62 पद खाली रह गए हैं. जो भर्ती के करीब 40.21 फीसदी पद अंतिम परिणाम के बाद खाली रह गए हैं, बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में जहां 4 हजार 15 पद खाली रहे तो वहीं वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में 47 पद खाली रहे.