Homeक्राइमपुल पार करते समय नदी में कार गिरने से दो युवकों की...

पुल पार करते समय नदी में कार गिरने से दो युवकों की मौत, एक घायल

बांसवाड़ा जिले में कार दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। यह हादसा उदयपुर-बांसवाड़ा राजमार्ग पर शनिवार देर रात हुआ।

- Advertisement -spot_img

शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में शनिवार रात को हुए एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया। यह दुर्घटना उदयपुर-बांसवाड़ा राज्य राजमार्ग पर चिड़िया वासा गांव के पास हुई। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार

सदर थाने के उपनिरीक्षक रामलाल के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब तीन दोस्त बांसवाड़ा से साबला स्थित अपने घर लौट रहे थे। उनकी कार चिड़िया वासा गांव के पास अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में गिर गई। मृतकों की पहचान मयूर टेलर (29) और राजेश कलाल (30) के रूप में हुई है।

पुलिस ने घटनास्थल पर की तत्परता से कार्रवाई

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी बुधराम बिश्नोई और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बिश्नोई खुद पानी में उतरकर कार में फंसे युवकों को बाहर निकालने में लगे। हादसे के बाद स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।

इलाज के दौरान दो की मौत, एक युवक घायल

पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान मयूर और राजेश ने दम तोड़ दिया, जबकि ईशान को मामूली चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here