Homeभारतराजस्थानआज से बदलेंगे बैंक-रेलवे के नियम

आज से बदलेंगे बैंक-रेलवे के नियम

आज पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व ही नए साल के स्वागत के जश्न में झूम रहा है। देश भर में कई चीजों में कुछ बडे़ बदलाव किए गए हैं। आपके लिए भी इन चीजों में हुए बदलावों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। चलिए आपको बताते है उन चीजों में हुए बदलावों के बारे में

वरुण मित्र योजना

खबरों के अनुसार 2019 के पहले दिन यानी 1 जनवरी से मोदी सरकार बेरोजगारों के लिए एक नई योजना जिसका नाम वरुण मित्र योजना है शुरू करेगी। इसके तहत सरकार बेरोजगारों को तीन हफ्ते की मुफ्त ट्रेनिंग देगी, यह ट्रेनिंग 1 जनवरी से 19 जनवरी के बीच होगी। इस ट्रेनिंग में कुल 120 घंटे क्लास दी जाएगी।

जीएसटी की दरें

जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक हुई जिसमें 33 सामानों पर जीएसटी की दरें कम की गई। 28 प्रतिशत स्लैब से 6 प्रोडक्ट कम हुए हैं। वही 28 प्रतिशत वाले स्लैब में अब 28 प्रोडक्ट रह गए है।
ट्रेन टिकट में छूट

थर्ड जेंडर्स टिकट बुकिंग

थर्ड जेंडर्स को टिकट बुकिंग नए साल के मौके पर रेलवे थर्ड जेंडर्स को टिकट बुकिंग में 40 फीसदी छूट दी जाएंगी। इसके साथ ही रेलवे नए साल से थर्ड जेंडर को टिकट बुकिंग में उसी तरह से छूट देगा जैसे आम सिनियर सिटीजन को देता है।

कारें महंगी

नए साल से टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, टोयोटा, ह्युंडई सहित बजट सेगमेंट की लगभग सभी कारें महंगी हो जाएंगी।

नेशनल पेंशन स्कीम

आज से नेशनल पेंशन स्कीम पर किसी तरह को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इससे पहले ही सरकार नेशनल पेंशन स्कीम को ईईई कैटेगरी में लाने की घोषणा कर चुकी है।

एटीएम कार्ड

1 जनवरी से बैंकों में केवल इएमवी चिप वाले एटीएम कार्ड ही मान्य होंगे। जिनमें काले रंग की मैग्नेटिक स्ट्रिप लगी थी वह कार्ड अब काम नहीं करेंगे।


सीटीएस चेक

1 जनवरी से देशभर के सभी बैंको में सिर्फ सीटीएस चेक ही स्वीकार किए जाएंगे। बैंकों में नॉन-सीटीएस चेक नहीं चलेंगे।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here