राजस्थान इलेक्शन 2018 को लेकर हाल ही में लोगों से बातचीत की गई। इस बातचीत को लेकर हमें पता चला कि वोटर्स अपने वोट की अहमियत तो समझ गए है लेकिन अभी भी उन्हें सहीं तरीके से वोट करने को लेकर ज्ञान नहीं है। वोटर्स ने अपने वोटिंग बिहेवियर को लेकर हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है।
सही सरकार के चुनाव के लिये ये बेहद जरुरी है कि आप अपने वोट का इस्तेमाल किस तरह कर रहे है। आज भी चुनाव में जाति-धर्म और धनबल जैसी चीजें को देखा जाता है। लोग इन्हीं चीजों को देखकर वोट करते है। इतना ही नहीं आपके परिवार और आस-पास के लोग भी इसी तरह की चीजों करते हुए आपको दिखाई देेगें।
प्रदेश की सरकार चुनने के लिये शुक्रवार का दिन है जिस दिन सभी वोटिंग करने वाले हैं। सही चुनाव के लिये जरुरी है कि आप अपने मताधिकार का सही तरीके से उपयोग करें। हाल ही में हुए एक सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि वोटर्स में मताधिकार को लेकर कितनी जागरुकता है और ये कितना चिंता का विषय है।
जब वोटर्स से पूछा गया कि वो क्या देख कर वोट कर रहें है तो उनके जवाब कुछ इस तरह के थें। किसी ने कहा कि हमारी जाति या धर्म का है। किसी ने कहा कि बहुत पॉवरफुल कैंडीडेट है तो किसी ने कहा खूब पैसा खर्च करता है। किसी ने काम को लेकर कहा तो किसी ने कहा वो ज्यादा सीरियस नहीं हैं। इस तरह की बातों के साथ वोटर्स ने उम्मीदवारों को वोट देने के बारें में सोचा है।
इसी तरह की सोच के साथ कई वोटर्स ने वोट देने का फैसला किया। आपको बता दें कि अगर अच्छी सरकार लानी है या फिर आप देश के विकास के बारें में सोच रहें है तो आपको अपनी सूझबूझ से ही सोचसमझ कर ही वोट देना चाहिए कि आप किसे वोट देगें।