HomeUncategorizedइस साल ठंडा रह सकता ऑस्ट्रेलियन ओपन, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

इस साल ठंडा रह सकता ऑस्ट्रेलियन ओपन, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

- Advertisement -spot_img

जब टेनिस की बात आती है तो लोगों के जेहन में चार ग्रैंड स्लैम घूमने लगते हैं. टेनिस के चाहने वालों को टेनिस ग्रैंड स्लैम का इंतजार रहता है. और पूरे विश्व में टेनिस के चाहने वाले देखने को मिलते हैं.  चार ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता जिन्हे मेजर भी कहा जाता है. इन्हीं में से एक ऑस्ट्रेलियन ओपन की आज से शुरुआत हो चुकी है. लेकिन इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन काफी ठंडा रह सकता है. जिसकी वजह कुछ और रही रहने वाली है.

इस साल गर्मी से खिलाड़ियों को मिलेगी राहत

पिछले कुछ सालों की अगर बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियन ओपन हमेशा ही गर्मी की वजह से सुर्खियों में रहा है. पिछले कई सालों से अनचाही वजहों से ऑस्ट्रेलियन ओपन ने काफी सुर्खियां बटोरी है. जिस में गर्मी भी एक प्रमुख वजह रही है. 2014 में जहां खेलते-खेलते खिलाड़ियों के जूते जल गए थे. तो वहीं तीन साल पहले जंगलों में लगी आग की वजह से टूर्नामेंट पर रद्द होने तक के काले बादल मंडराने लगे थे.

क्यों हमेशा सुर्खियों में रहा ऑस्ट्रेलियन ओपन

चार ग्रैंड स्लैम में फ्रेंच ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन के साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन बी काफी लोकप्रिय है. लेकिन इन चारों ही ग्रैंड स्लैम में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा है ऑस्ट्रेलियन ओपन. जिसकी वजह रही है गर्मी. 3 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग की वजह से गर्मी इतनी बढ़ गई थी की टूर्नामेंट के रद्द होने तक का संकट खड़ा हो गया था. तो वहीं साल 2014 में इतनी भीषण गर्मी के बीच प्रतियोगिता हुई की टेनिस कोर्ट पर खिलाड़ियों के जूते जलने और पानी की बोतल पिघलने तक की शिकायत मिली.

एक खिलाड़ी हुआ बेहोश तो एक पहुंच गया अस्पताल

इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान भीषण गर्मी के चलते फ्रैंक डांसविक बेहोश तक हो गए. इसके साथ ही साल 2018 में सिमोना हालेप को तीन घंटे के फाइनल के बाद अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. पिछले साल भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान तापमान 29 डिग्री तक था. लेकिन इस साल तापमान 25 डिग्री तक रहने से खिलाड़ियों को राहत मिलेगी.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here