जयपुर में कांग्रेस विधायक रफीक खान पर गुरुवार दोपहर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। विधायक रफीक खान अपने घर से निकलकर विधानसभा जा रहे थे, तभी यह घटना घटी। जैसे ही वे अपनी गाड़ी में बैठने लगे, एक व्यक्ति अचानक उनके पास आकर मारपीट करने लगा। सदर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हमलावर को हिरासत में ले लिया।
विधायक ने घटना को बताया साजिश के तहत हुआ हमला
विधायक रफीक खान ने बताया कि अगर मेरी जगह कोई कमजोर व्यक्ति होता तो उसकी जान भी जा सकती थी। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार के अनुसार, हमलावर की पहचान विकास जाखड़ के रूप में हुई है। वह CRPF का पूर्व जवान है और बनी पार्क में जय सिंह हाईवे स्थित विधायक के घर पर आया था। वहां पहुंचते ही उसने विधायक पर हमला कर दिया।
Also Read: Winter Vacation में बदलाव, अब कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों की छुट्टियां
विधायक के समर्थकों ने हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया
इस दौरान हमलावर ने कांग्रेस विधायक की छाती पर मुक्का मारा और उनके गले को दबाने की भी कोशिश की। खान ने बताया कि जब उसने गर्दन पर हाथ डाला, तो उन्होंने अपने दोनों हाथों से उसे दूर करने की कोशिश की। स्थिति गंभीर हो सकती थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने समय रहते हस्तक्षेप किया।
Also Read: राजस्थान में बारिश से मिली राहत, लेकिन 2 सितंबर से फिर बढ़ेगी चिंता
महिला स्वास्थ्यकर्मी का पति है हमलावर
जानकारी के अनुसार, हमलावर एक महिला स्वास्थ्यकर्मी का पति है, जो अपनी समस्या लेकर विधायक के पास आया था, लेकिन जब उसकी बात नहीं सुनी गई, तो वह गुस्से में आकर हमला कर बैठा। विधायक ने कहा कि इस व्यक्ति की मानसिक स्थिति पर संदेह है और पुलिस इसकी पृष्ठभूमि की जांच कर रही है।
Also Read: Interest-Free Loan: राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए ब्याज मुक्त ऋण योजना की शुरुआत की
विधायक ने कहा कि पुलिस की जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी
कांग्रेस विधायक विधायक रफीक खान ने कहा कि हमलावर के इरादों को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते, लेकिन इस घटना से वह स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाला व्यक्ति एक क्रिमिनल माइंड का हो सकता है, लेकिन पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही सब स्पष्ट हो पाएगा।
Also Read: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव की तैयारी: भाजपा की मिशन मोड में सक्रिय रणनीति