जालौर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की और से राजस्थान में जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी और समर्थ एल्डर केयर गुरुग्राम के सहयोग से वृद्धजनों के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 14567 का निशुल्क संचालन किया जा रहा है।
इस हेल्पलाइन के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सूचनाएं, मार्गदर्शन, भावनात्मक सहयोग जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसके अलावा बेसहारा वृद्धजनों का रेस्क्यू कर उनको समुचित सुविधा प्रदान की जा रही है।
वृद्धजनों को मेडिकल, पेंशन, कानूनी सहायता, आपदाओं में सहायता, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने के लिए भी उन्हें सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। हेल्पलाइन वृद्धजनों के लिए मददगार बन रही है। कोई भी हेल्पलाइन पर फोन कर सकता है। उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।