चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में बीजेपी सत्ता परिवर्तन के लिए प्रदेशभर में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल रही है. भाजपा ने आज यानि 5 सितबंर को गोगामेड़ी से चौथी परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की. जिसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने नाथी के बाड़े से लेकर लाल डायरी तक का जिक्र किया.
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ जी (Rajendra Rathore) ने गोगामेड़ी में परिवर्तन संकल्प यात्रा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये सरकार नाथी के बाड़े और लाल डायरी की सरकार है. जिन राजेन्द्र गुढ़ा का कभी मुख्यमंत्री अहसान मानत थे. उन्होंने जब लाल डायरी का राज खोलना चाहा तो बर्खास्त कर दिया. उस डायरी में करोड़ों का घोटाला छिपा है.
पेपर लीक के चलते युवा को करना पड़ा सुसाइड- राठौड़
उन्होने (Rajendra Rathore) कहा कि नाथी के बाड़े में नौजवानों के अरमानों को तोड़ा गया. सेंकड ग्रेड टीचर का पेपर लीक होता है, रीट का पेपर लीक होता है. हनुमानगढ़ का युवक कन्हैयालाल पारीक अपने पिता को पत्र में लिखता है, धान की मंडी में आपने बोरियां उठाई थी. आपने मुझे सीकर पढ़ने के लिए भेजा. मैंने वादा किया था कि मैं पास होऊंगा लेकिन बार-बार पेपर लीक होने के कारण सुसाइड करना पड़ा.
बलवान पूनियां पर साधा निशाना
राठौड़ (Rajendra Rathore) ने सभा में कहा यहां के मिनी मुख्यमंत्री ने तो कमाल ही कर दिया. विधानसभा में कामरेड बनकर गए थे और हाथ का निशान पकड़ लिया. गोकशी होती है, नौजवान आंदोलन करता है, नौजवान को जेल में डाला जाता है. सारे मिनी मुख्यमंत्रियों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है.
गोगा पीर ने गौवंश संरक्षण के लिए लड़ी लड़ाई
उन्होने (Rajendra Rathore) कहा कि ये वो धरती है जहां गोगा पीर ने गौ वंश की लड़ाई लड़ी और मुगल सल्तनत के खिलाड़ी न्याय के लिए संघर्ष किया. ये अर्पण की धरती है, ये तर्पण की धरती है, ये संघर्ष की धरती है, ये परिवर्तन की धरती है. गोगामेडी जी का मंदिर हिंदुस्तान में पहला मंदिर है जो सांप्रदायिक सद्भाव का एक संदेश देता है. यहाँ एक पुजारी हिंदू है, तो एक पुजारी अल्पसंख्यक भी है.
प्रदेश सरकार ने किया कर्जमाफी का झूठा वादा
राठौड़ (Rajendra Rathore) ने आगे कहा कि राजस्थान के अंदर के कर्जमाफी के झूठे वादे के कारण कभी सुरजाराम तो कभी सोहनलाल करेड ने आत्महत्या कर ली. 19 हजार किसानों की जमीनें ही नीलाम हो गई. 1 लाख 24 हजार किसानों के खाते एनपीए हो गए.
अन्नपूर्णा किट मत लेना, हानिकारक है
उन्होने प्रदेश सरकार की योजना पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने गारंटी कार्ड बांटे, अन्नपूर्णा फूड पैकेट बांटे. मेरा निवेदन है कि अन्नपूर्णां किट खा मत लेना क्योंकि इसका सैंपल फेल है. ये हानिकारक है.
- यह सरकार लुटेरी और झूठी
निःशुल्क स्मार्टफोन में भी सेमसंग का आउटडेटेड फोन बहनों को दिया. जिसमें सिर्फ मुख्यमंत्री जी की तस्वीर दिख रही है. लेकिन, वो कॉल करने के काम में नहीं आएगा. इसलिए इस लुटेरी और झूठी सरकार को रवानगी देने के लिए बड़ी संख्या में सभा में लोग आये हैं.