Asian Games 2023: सिल्वर मेडल किया महिला क्रिकेट टीम ने सुनिक्षित, पहले ही दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता मुकाबला

Asian Games 2023: श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हराया. मोहाली में टूटा कंगारुओं का घमंड. शमी के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया गदर, बने कई रिकॉर्ड्स। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने शुरुआत से ही विकेट गंवाए. मैच की पहली गेंद पर ही उसने अपना शुरुआती विकेट गंवा दिया. Asian Games 2023

जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 20 रनों की नाबाद पारी खेली

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हांगझोउ एशियन गेम्स के फाइनल में जगह बना ली है. 24 सितंबर (रविवार) को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से पराजित किया. मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को जीत के लिए 52 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 8.2 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 20 रनों की नाबाद पारी खेली. फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कम से कम सिल्वर मेडल जीतना सुनिश्चित कर लिया है. अब फाइनल मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से होगा. पावरप्ले में बांग्लादेश ने चार विकेट खोए, जिसमें से तीन विकेट पूजा वस्त्राकर ने लिए. बांग्लादेश के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी रहा. Asian Games 2023

Also See: 19वें Asian Games का आगाज़, इस बार बड़े बदलाव के साथ, इंडियन क्रिकेट टीम लेगी हिस्सा

4 ओवरों में 17 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए

नतीजन तन उसकी पूरी टीम 17.5 ओवरों में 51 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश की ओर से कप्तान निगार सुल्ताना (12) ही दोहरे अंकों में पहुंच पाईं. वहीं पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाईं. भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवरों में 17 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं टिटास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, देविका वैद्य और अमनजोत कौर को एक-एक विकेट मिला. आइये आपको बताते है की भारत की प्लेइंग-11 टीम में कौन कौन शामिल है। Asian Games 2023

एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट का इवेंट भी आयोजित हो रहा है

स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, टिटास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़.. अब अगर बात बांग्लादेश की प्लेइंग-11 की की जाए तो शमीमा सुल्ताना, शती रानी, ​​निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर) , शोभना मोस्तरी , रितु मोनी , मारुफा अख्तर , नाहिदा अख्तर , शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, राबेया खान… एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट का इवेंट भी आयोजित हो रहा है.

भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम भाग ले रही है

2014 और 2014 के गेम्स में भी क्रिकेट का इवेंट रखा गया था, जहां बीसीसीआई ने ना तो पुरुष और ना ही वूमेन्स टीम को भेजा था. लेकिन इस बार भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम भाग ले रही है. 2010 के खेलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में गोल्ड जीता था. वहीं 2014 में श्रीलंकाई ने पुरुष वर्ग में और पाकिस्तान ने महिला वर्ग में गोल्ड अपने नाम किया. महिला वर्ग में क्रिकेट मैच शुरू भी हो चुके हैं, जिसमें भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.