Asian Games में भारत ने लहराया परछम, एक दिन में 15 मेडल किये अपने नाम

Asian Games में INDIA अपना परछम लगातार लहरा रहा है विदेश में भारत खेल में एक अलग मुकाम हासिल कर रहा है। वही एशियन गेम्स 2023 का आठवां दिन भारत के लिए बेहद यादगार रहा। एथलेटिक्स में जमकर मेडल की बरसात हुई और देश ने एक ही दिन में कुल 15 मेडल अपने नाम किए। डिस्कस थ्रो में भारत की बेटी सीमा पूनिया ने भी अपना जलवा बिखेरते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। Asian Games

सीमा पूनिया ने फाइनल मुकाबले की शुरुआत दमदार अंदाज में की

सीमा ने 58.62 मीटर का थ्रो फेंकते हुए कांस्य पदक को अपने नाम किया। .. सीमा पूनिया ने फाइनल मुकाबले की शुरुआत दमदार अंदाज में की और पहले प्रयास में 53.95 मीटर का थ्रो फेंका। इसके बाद तीसरे प्रयास में सीमा ने 57.47 मीटर का थ्रो फेंका और चौथे स्थान पर पहुंच गई। अपने चौथे प्रयास में सीमा ने सीजन का बेस्ट प्रदर्शन किया और 58.62 मीटर दूर थ्रो फेंकते हुए एशियन गेम्स 2023 में अपना ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया। Asian Games

Also See: World Cup 2023: इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास !

भारत की झोली में आया पहला मेडल

अविनाश साबले ने स्टीपलचेज के फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 3 हजार मीटर की रेस को अविनाश ने महज 8:19:50 सेकंड में पूरा किया। अविनाश ने स्वर्ण पदक को अपने नाम करने के साथ-साथ नया एशियन रिकॉर्ड भी कायम किया है। एशियन गेम्स 2023 में एथलेटिक्स में यह भारत की झोली में आया पहला मेडल भी है। अविनाश रेस की शुरुआत से ही लीड में नजर आए और भारतीय एथलीट ने इस बढ़त को अंत तक बरकरार रखा। Asian Games

दमदार प्रदर्शन के बूते देश की झोली में एक दिन में कुल 15 मेडल

अविनाश एशियन गेम्स में स्टीपलचेज में देश को मेडल दिलाने वाले पहले एथलीट भी बन गए हैं। एसशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए आठवां दिन शानदार रहा। भारतीय एथलीटों के दमदार प्रदर्शन के बूते देश की झोली में एक दिन में कुल 15 मेडल आए, जो एक नया रिकॉर्ड भी है। भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहली बार एशियन गेम्स में रजत पदक को अपने नाम किया। वहीं, 1500 मीटर रेस में भी भारत ने तीन मेडल जीते।Asian Games

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.