7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महज एक दिन शेष रह गया है। राज्य की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर 7 दिसम्बर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। कल बुधवार को आचार संहिता लगने के साथ ही प्रचार का शोर, राजनीतिक दलों और प्रत्याशीयों की सभाओं, जुलूस और दूसरे प्रचार पर पाबंदी लग गई।
चुनाव प्रचार के दौरान जोधपुर में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे पर निशाना सादा। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे राजस्थान पर तीन लाख से ज्यादा का कर्जा छोड़कर जा रही है। इतना ही नहीं वो लोगों से झूठ बोल रही है कि वे 55 डिग्री तापमान घूमी है।
गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कोई नया निवेष नहीं हुआ है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीए मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह और वसुंधरा राजे ने झूठ के सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए है। जिन मुद्दों पर बात करनी चाहिए उन मुद्दों पर बात नहीं हुई है।
पीएम मोदी अपनी गरीमा के विरुद्ध जाकर बात कर रहे है और देष में हनुमानजी व धर्म के नाम राजनीति की जा रही है। वसुंधरा ने राजस्थान में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है और पिछले पांच सालों में आम जनता से कटी रही है।