Homeमुख्य समाचारराजनीतिबूंदी से BJP महिला मोर्चा की करीब 1000 महिलाएं पहुंचेगी जयपुर, मुख्यमंत्री...

बूंदी से BJP महिला मोर्चा की करीब 1000 महिलाएं पहुंचेगी जयपुर, मुख्यमंत्री आवास का करेंगी घेराव

- Advertisement -spot_img

हरीश आचार्य, बूंदी। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते भाजपा पूरी तरह से गहलोत सरकार पर आक्रामक नजर आ रही है. वहीं, बूंदी जिले के केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र से चंद्रकांता मेघवाल ने आज यानि 4 जुलाई को बूंदी में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार व नाबालिक बालिकाओं के साथ बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कल यानि 5 जुलाई को जयपुर में सीएम हाउस का घेराव करेगी. भाजपा महिला मोर्चा की टीम की तरफ से बढ़ रहे भ्रष्टाचार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

महिला मोर्चा की ओर किया जाएगा थाली नाद प्रदर्शन

आपको बता दें कि प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ अब बीजेपी महिला मोर्चा हल्ला बोल आंदोलन करने जा रही हैं. 5 जुलाई को राजधानी जयपुर में महिला मोर्चा की ओर से थाली नाद प्रदर्शन होगा. कल यानि 4 जुलाई को प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में सांसद दीया कुमारी ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, महिलाएं घर से बाहर निकलने में डरती है, बच्चियां स्कूल कॉलेज में सुरक्षित नहीं हैं.

इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं, वह चिंताजनक है. सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है, उन्हें महिलाओं के ऊपर होने वाली हिंसा की घटनाएं दिखाई नहीं दे रही है. हर दिन हर जिले से महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली दुराचार की घटनाएं सामने आ रही है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here