Homeशिक्षानौकरियांइंडियन नेवी में 70 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, 5...

इंडियन नेवी में 70 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, 5 फरवरी तक होंगे आवेदन

- Advertisement -spot_img

इंडियन नेवी में अगर नौकरी करने का सपना देख रहे हैं. तो आपके लिए यह खबर काफी खास हो सकती है. इंडियन नेवी की ओर से एसएससी ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 70 पदों पर होने वाली इस भर्ती के तहत 21 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तो वहीं भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 5 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. 

ऑफिशियल वेबसाइट पर होंगे आवेदन

एसएससी ऑफिसर के 70 पदों पर होने वाली इस भर्ती में इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. भारतीय नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के तहत भारतीय नौसेना की सूचना प्रौद्योगिकी ( कार्यकारी शाखा ) में शॉर्ट सर्विस कमीशन ( एसएससी ) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

भर्ती की खास तारीख और आयु सीमा

शॉर्ट सर्विस कमीशन ( एसएससी ) के 70 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू कर दी गई है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी 5 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही भर्ती के लिए आयु सीमा का भी निर्धारण किया गया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1998 से 1 जनवरी 2004 के बीच होना अनिवार्य रखा गया है.

चयन प्रक्रिया

70 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन अंकों के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अंकों के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. साथ ही एसएसबी (SSB) अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट पास करना अनिवार्य रखा गया है.

शैक्षणिक योग्यता की गई निर्धारित

एसएससी के 70 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं या 12वीं में इंग्लिश में न्यूनतम 60 फीसदी अंक होने की अनिवार्यता रखी गई है. इसके साथ ही एसएससी,बीई, बीटेक, एमटेक कमप्यूटर साइंस, कम्प्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, कमप्यूटर साइबर सुरक्षा, सूचना प्रोद्योगिकी, सॉफ्टवेयर सिस्टम, साइबर सुरक्षा, सिस्टम प्रशासन  और नेटवर्किंग, कमप्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग, डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी, या बीसीए, बीएससी के साथ ही एमसीए कमप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी में पास होना जरुरी रखा गया है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here