जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2023 तक चलेगी. इसके साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से प्रवेश को लेकर पूरी जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे.
आवेदन प्रक्रिया रखी गई निशुल्क
जवाहर नवोदय विद्यालय मोहनगढ़ जिला जैसलमेर में सत्र 2023-24 में कक्षा 6 प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नवोदय विद्यालय समिति द्वारा योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से नि:शुल्क आवेदन भरे जा सकते हैं. इसके साथ ही विद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन करने को लेकर जरुरी दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.
आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान
1- पंजीकरण करने के लिए आधार ओटीपी का चयन न करें. जिनके आधार में मोबाइल नम्बर जुड़े हुए हैं. वो आधार ओटीपी से आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आधार की फोटो अपलोड करनी होगी.
2- विद्यार्थी की फोटो, हस्ताक्षर, अभिभावक के हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करने होंगे.
3- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के एक पेज का प्रिंट निकालना होगा. जिसमें कक्षा 3 कक्षा 4 व 5 संबंधी जानकारी होगी. जिसे कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्रमाणित करवाना होगा. जिसको स्कैन करके अपलोड करनी होगी.
5- बिना आधार ओटीपी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन के अंतिम पेज पर मूल निवास से संबंधित दस्तावेज अपलोड करना होगा. जिसमें मूल निवास, टेलिफोन बिल, बिजली बिल आदि हो सकता है.
अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी
कक्षा 6 में होने वाले प्रवेश की आवेदन तिथि जहां 31 जनवरी तक रखी गई है तो वहीं विद्यालय की ओर से आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं. आवेदन करने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के टेलिफोन नम्बर 02997-228329 व उप प्राचार्य हरदयाल मीणा 9461079780, परीक्षा प्रभारी राहुल शर्मा 8279269990 से सम्पर्क कर सकते हैं.