Homeभारतराजस्थानANM/GNM भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड आज हुआ जारी, यहां से निकाल...

ANM/GNM भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड आज हुआ जारी, यहां से निकाल सकते है Admit Card; जानें पूरी डिटेल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा के प्रवेश पत्र (ANM/GNM Admit Card) आज यानि 27 जनवरी को जारी कर दिए गए हैं.

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाल ही में संविदा पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) और संविदा नर्स (जीएनएम) भर्ती निकाली थी. जिसके बाद अब परीक्षा के प्रवेश पत्र (ANM/GNM Admit Card) आज यानि 27 जनवरी को जारी कर दिए गए हैं. एनएनएम और जीएनएम का एडमिट ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in और राज्य भर्ती पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in से डाउनलोड़ किया जा सकता है.

अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकता है.

दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से संविदा पर एएनएम और जीएनएम भर्ती (ANM/GNM Admit Card) परीक्षा 03 फरवरी को दो पारी में आयोजित की जाएगी. पहली पारी में जीएनएम की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से सुबह 11.30 बजे तक ली जाएगी. वहीं, दोपहर 3.00 बजे से 4.00 बजे के बीच दूसरी पारी में एएनएम की परीक्षा आयोजित होगी.

दरअसल, यह भर्ती परीक्षा एएनएम, जीएनएम और कृषि पर्वेक्षक के तीन अलग-अगल पदों हेतु आयोजित की जा रही है. कृषि पर्वेक्षक की भर्ती परीक्षा 04 फरवरी को सुबह 10.00 बजे दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित होगी.

1588 पदों पर निकली भर्ती

राज्य में स्वास्थ्य विभाग की इस भर्ती के जरिए संविदा नर्स/जीएनएम के कुल 1588 पदों पर भर्ती की जानी है. जीएनएम के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र में 1400 पद और अनुसूचित क्षेत्र में 188 पद आरक्षित है. जीएनएम के पदों में नॉन-टीएसपी एरिया में जनरल हेतु 508 पद, ईडब्ल्यूएस हेतु 139 पद, ओबीसी हेतु 290 पद, एमबीसी हेतु 69 पद, एससी हेतु 222 पद, एसटी हेतु 166 पद और सहरिया हेतु 06 पद रिजर्व है. वहीं टीएसपी एरिया में जीएनएम के जनरल हेतु 95 पद, एससी हेतु 09 पद और एसटी हेतु 84 पद आरक्षित किए हुए हैं.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here