Homeभारतराजस्थानअनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश आज से, देश दुनिया की नामी हस्तियों जामनगर...

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश आज से, देश दुनिया की नामी हस्तियों जामनगर पहुंची

चौक मीडिया। जामनगर। रिलायंस ग्रुप इन दिनों अपनी कारोबारी पहचान नहीं पारिवारिक आयोजन की वजह से सुर्खियों में है। उद्यमी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। 1 मार्च से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में होने वाले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां नज़र आएंगी।

बॉलीवुड के यह सितारे पहुंचे जामनगर

सलमान खान को भी जामनगर के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्टर कैजुअल लुक में नजर आए। अर्जुन कपूर भी जामनगर पहुंच चुके है। वहीं, जान्हवी कपूर, मानुषी छिल्लर, अभिषेक बच्चन, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, पंजाबी सिंगर बी प्राक और उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस ठाकरे भी जामनगर पहुंच चुके हैं। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी अपनी फैमिली के साथ जामनगर पहुंच चुके हैं। गौरतलब है की अनंत और राधिका की शादी से पहले की रस्में बुधवार को अन्न सेवा के साथ शुरू हुईं।

प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की गेस्ट लिस्ट

बी-टाउन से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, फैमिली संग रजनीकांत, शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना खान, आर्यन खान, अबराम खान, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना, अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, चंकी पांडे, भावना पांडे (चंकी पांडे की पत्नी), अनन्या पांडे, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, विक्की कौशल , कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, डॉक्टर श्रीराम नेने (माधुरी के पति), आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी, करण जौहर, बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर, सोनम कपूर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और करिश्मा कपूर जैसे सेलेब्स गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं. वहीं, खेल जगत से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, अंजली तेंदुलकर, सारा तेंदुलकर, अर्जुन तेंदुलकर, एमएस धोनी, साक्षी धोनी, टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या क्रुणाल पांड्या और ईशान किशन पार्टी में नजर आएंगे।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here