एक भारतीय आत्मा माखनलाल चतुर्वेदी


चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूँथा जाऊँ
चाह नहीं प्रेमी माला में बिध प्यारी को ललचाऊँ
चाह नहीं सम्राटों के शव पर हे हरि डाला जाऊँ
चाह नहीं देवों के सिर चढ़ूँ, भाग्य पर इठलाऊँ
मुझे तोड़ लेना बनमाली
उस पथ पर तुम देना फेंक
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
जिस पथ जाएँ वीर अनेक

पुष्प की अभिलाषा नामक इस बहुचर्चित कविता के रचनाकार एवं प्रमुख साहित्यकार-पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीयता के सच्चे अनुयायी थे। असहयोग आंदोलन और सविनय अवज्ञा आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के कारण उनको अंग्रेजी हुकूमत से सबसे पहले गिरफ्तार होने का सम्मान मिला। वे देश प्रेम से भरे हुए रचनाकार थे। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी साहित्यकार-पत्रकार का जन्म मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के बाबई नामक गाँव में 4 अप्रैल, 1889 को हुआ था। आजादी के लिए चिंतित रहते हुए वे लगातार इस दिशा में चिंतन-मनन करते रहे। एक भारतीय आत्मा के नाम से प्रसिद्द राष्ट्रीय चेतना के सर्वाधिक लोकप्रिय कवि स्व. माखनलाल चतुर्वेदी की कविताएं और लेख भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौर में आजादी के मतवालों की प्रेरणा हुआ करती थीं। वे स्वतंत्रता-पूर्व के भारत की एक समूची पीढ़ी को अनुप्राणित करने वाले कवि, लेखक और पत्रकार थे। अपने देश और गरिमामयी संस्कृति का वर्णन करते हुए चत्तुर्वेदी जी ने कहा-

प्यारे भारत देश
गगन-गगन तक तेरा यश फहरा
पवन-पवन तेरा बल गहरा
क्षिति-जल-नभ पर डाल हिंडोले
चरण-चरण संचरण सुनहरा
ओ ऋषियों के त्वेष
प्यारे भारत देश

वेदों से बलिदानों तक जो होड़ लगी
प्रथम प्रभात किरण से हिम में जोत जगी
उतर पड़ी गंगा खेतों खलिहानों तक
मानो ऑंसू आये बलि मेहमानों तक
सुखकर जग के क्लेश
प्यारे भारत देश

तेरे पर्वत शिखर कि नभ को भू के मौन इशारे
तेरे वन जग उठे पवन से हरित इरादे प्यारे
राम-कृष्ण के लीलामय में उठे बुद्ध की वाणी
काबा से कैलाश तलक उमड़ी कविता कल्याणी
बातें करे दिनेश
प्यारे भारत देश

जपी-तपी, सन्यासी, कर्षक कृष्ण रंग में डूबे
हम सब एक, अनेक रूप में, क्या उभरे क्या उबे
सजग एशिया की सीमा में रहता कैद नहीं
काले गोरे रंग-बिरंगे हममें भेद नहीं
श्रम के भाग्य निवेश
प्यारे भारत देश

वह बज उठी बॉंसुरी यमुना तट से धीरे-धीरे
उठ आर्इ यह भरत-मेदिनी, शीतल मंद समीरे
बोल रहा इतिहास, देश सोये रहस्य है खोल रहा
जय प्रयत्न, जिन पर आंदोलित-जग हॅंस-हॅंस कर बोल रहा,
जय-जय अमित अशेष
प्यारे भारत देश

अपनी जीविका चलाने के लिए वे खंडवा के स्कूल में अध्यापक भी रहे और अप्रैल 1933 में वहीं से प्रकाशित मासिक पत्रिका प्रभा में सम्पादन का काम किया। पत्रकारिता और आंदोलन में पूरी तरह भाग लेने के लिए उन्होंने 1913 में अपनी नौकरी से त्याग पत्र दे दिया। 1916 में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन के दौरान माखनलाल चतुर्वेदी अपने साथी गणेश शंकर विद्यार्थी और मैथिली शरण गुप्त के साथ महात्मा गॉंधी से मुलाकात की। उन्होंने प्रभा, कर्मवीर और प्रताप के माध्यम से युवा पीढ़ी को गॉंधीजी के आंदोलनों से जोड़ने का काम किया।
अग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लिखने और स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के कारण प्रभा का प्रकाशन बंद हो गया थाअ। 4 अप्रैल 1925 को जब इसका प्रकाशन फिर शुरू हुआ तो उन्होंने गरीब-अमीर, किसान-मजदूर,सभी से आपसी मतभेदों को भुलाने और राष्ट्रीय आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया। राष्ट्र-हित में उनका मानना था कि हम कुछ ऐसे काम कर जाएँ, जिससे आने वाली संताने हम पर गर्व करे। उनकी देश प्रेम की आग इस कविता में स्पष्ट दिखाई पड़ती है-

सूली का पथ सीखा हूँ
सुविधा सदा बचाता आया
मैं बलि पथ का अंगारा हूँ
जीवन ज्वाल जलाता आया

इस चढ़ाव पर चढ़ न सकोगे
इस उतार से जा न सकोगे
तो तुम मरने का घर ढूढ़ो
जीवन पथ अपना न सकोगे

श्वेत केश ! भाई होने को
हैं ये श्वेत पुतलियॉं बाकी
आया था इस घर एकाकी
जाने दो मुझको एकाकी

अपना कृपा दान एकत्रित
कर लो, उससे जी बहला लो
युग की होली मॉंग रही है
लाओ उसमें आग लगा दो

मत बोलो वे रस की बातें
रस उसका जिसकी तरुणाई
रस उसका जिसने सिर सौंपा,
आग लगी भभूत रमाई

जिस रस में कीड़े पड़ते हों
उस रस पर विष हॅंस-हॅंस डालो
आओ गले लगो, ऐ साजन
रेतो तीर कमान सॅंभालो

हाय राष्ट्र मंदिर में जाकर
तुमने पत्थर का प्रभु खोजा
लगे मॉंगने जाकर रक्षा
और स्वर्ण रुपे का बोझा?

मैं यह चला पत्थरों पर चढ़
मेरा दिलबर वहीं मिलेगा
फूँक जला दे सोना चॉंदी,
तभी क्रांति का सुमन खिलेगा

चट्टानें चिंघाड़े हॅंस-हॅंस,
सागर गरजे मस्ताना सा
प्रलय राग अपना भी उसमें
गूँथ चले ताना-बाना सा

बहुत हुई यह ऑंख मिचौली
तुम्हें मुबारक यह बैतरिणी
मैं सॉंसों के डाह उठा कर
पार चला, लेकर युग तरनी

मेरी ऑंखे मातृ-भूमि से
नक्षत्रों तक खीचें रेखा
मेरी पलक-पलक पर गिरता
जग के उथल-पुथल का लेखा

मैं पहला पत्थर मंदिर का
अनजाना पथ जान रहा हूँ
गड़ू नींव में, अपने कंधों पर
मंदिर अनुमान रहा हूँ

मरण और सपनों में
होती है मेरे घर होड़ा-होड़ी
किसकी यह मरजी-नामरजी
किसकी यह कौड़ी-दो-कौड़ी?
अमर राष्ट्र, उद्दंड राष्ट्र, उन्मुक्त राष्ट्र
यह मेरी बोली
यह सुधार समझौतों वाली
मुझको भाती नहीं ठिठोली

मैं न सहूँगा मुकुट और
सिंहासन ने वह मूँछ मरोरी
जाने दे सिर लेकर मुझको
ले सॅंभाल यह लोटा-डोरी

असहयोग आंदोलन के दौरान उन्हें बिलासपुर जेल में बंद किया गया था। वहॉं पर उन्होंने अपनी सबसे प्रसिद्ध कविता पुष्प की अभिलाषा लिखी। इस कविता के माध्यम से उन्होंने सिर्फ अपनी ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण स्वतंत्रता-सेनानियों के मनोभावों का चित्रण किया है।
असहयोग आन्दोलन और भारत छोड़ो आन्दोलन के सक्रिय सेनानी चतुर्वेदी जी ने आज़ादी के बाद सरकार का दिया कोई पद स्वीकार नहीं किया और आजीवन सामाजिक असमानता, शोषण और बुराईयों के खिलाफ लिखते रहे। 30 जनवरी 1968 को हम सभी से जुदा होने वाले इस साहित्यकार पत्रकार ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश की स्वतंत्रता के लिए अर्पित कर दिया।

-राजेश चड्ढ़ा(लेखक आकाशवाणी में वरिष्ठ उद्घोषक के पद से सेवानिवृत हैं )

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.