चौक टीम, जयपुर। राजनीति के और भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। आगामी दिनों में होने वाले आम चुनाव के लिए बीजेपी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है। इस नारे को अमलीजामा पहनाने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह लगातार अलग अलग प्रदेशों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में शाह आज मंगलवार को वह राजस्थान दौरे पर हैं।
बता दें अमित शाह आज बीकानेर, उदयपुर और जयपुर के दौरें पर हैं। शाह सबसे पहले बीकानेर पहुंचें, जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने स्वागत किया। जहां बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक ली और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद शाह का उदयपुर जाने का कार्यक्रम है। शाह उदयपुर में उदयपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ लोकसभा के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। फिर शाम को जयपुर पहुंचेंगे।
शाह कि 9 लोकसभा सीटों पर नजर
अमित शाह ‘अबकी बार 400 पार का नारा’ अभियान के तहत बीकानेर कलस्टर में बीकानेर, श्रीगंगानगर और चुरू, उदयपुर कलस्टर में उदयपुर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और जयपुर कलस्टर में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण और दौसा लोकसभा सीटों को साधने आए हैं।
आज उदयपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित
बीकानेर में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद दोपहर 3 बजे वह उदयपुर जाएंगे। वहां कृषि उपज मंडी में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। अमित शाह के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। अपने दौरे के दौरान अमित शाह लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति को धरातल उतारने का आह्वान करेंगे और कार्यकर्ताओं में जीत का मंत्र फूंकेंगे।
शाम को जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन
शाम साढ़े 5 बजे अमित शाह के जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। जयपुर के जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। करीब 1 घंटे तक जयपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद शाम साढ़े 6 बजे वह वापस जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं क्योंकि वह राजनीति के चाणक्य माने जाते हैं और वे जहां भी जनसभा करते हैं तो कार्यकर्ताओं में नया जोश भर जाते हैं।