चौक टीम, जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा चुनाव में सोनिया गांधी समेत तीनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इन तीन सदस्यों में कांग्रेस की सोनिया गांधी और बीजेपी के मदन राठौड़ तथा चुन्नीलाल गरासिया निर्वाचित घोषित किए गए हैं। बता दें सोनिया गांधी के निर्वाचन का प्रमाण-पत्र लेने के लिए पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा विधानसभा पहुंचे हैं। वहीं बीजेपी के मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया भी विधानसभा पहुंचे। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर महावीर प्रसाद ने तीनों नेताओं को प्रमाण पत्र सौंपा।
आपको बता दें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुई हैं। सोनिया गांधी पहली बार ‘अपर हाउस’ में बैठेंगी। उन्हें कांग्रेस ने राजस्थान से प्रत्याशी बनाया था। वहीं, बीजेपी के दोनों प्रत्याशी मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया भी राज्यसभा के सदस्य बन गए हैं।
राजस्थान में ये है राज्यसभा का गणित
गौरतलब है कि आज के परिणाम के बाद भी राजस्थान से राज्यसभा में कांग्रेस का बहुमत बरकरार रहेगा। परिणाम के बाद 10 सीटों में से 6 कांग्रेस और 4 बीजेपी की हो गई हैं। इससे पहले राज्यसभा की 10 सीटों में से कांग्रेस के पास 6 और बीजेपी के पास 3 सीटें हैं। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के बाद से एक खाली चल रही थी।
राजस्थान से राज्यसभा के ये हैं सांसद-
- सोनिया गाँधी(कांग्रेस)
- मुकुल वासनिक(कांग्रेस)
- केसी वेणुगोपाल(कांग्रेस)
- प्रमोद तिवारी(कांग्रेस)
- रणदीप सुरजेवाला(कांग्रेस)
- नीरज डांगी(कांग्रेस)
- राजेन्द्र गहलोत(BJP)
- घनश्याम तिवाड़ी(BJP)
- मदन राठौर(BJP)
- चुन्नीलाल गरासिया(BJP)