चौक टीम, जयपुर। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से पेश किया गया अंतरिम बजट स्वागत योग्य है। अंतिरम बजट में आम नागरिक से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं और विभिन्न प्रक्रियागत खामियों को दूर करने का प्रयास किया गया है। उपमुख्यमंत्री की ओर से पेश बजट देख करके लगता है कि राजस्थान के बेहतर भविष्य की अच्छी तैयारी हो रही है।
उन्होंने कहा है कि स्वास्थय, शिक्षा, सड़क, ऊर्जा और पानी पर फोकस किया गया है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस पर ध्यान दिया गया है तथा युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए अच्छे ठोस खत्म उठाए गए हैं। सीतापुरा से वीकेआई मेट्रो लाना भी स्वागत योग्य कदम है। शहरी विकास के साथ बेहतर और यातायात जाम से निजात दिलाने की कार्ययोजना बनाना भी आवश्यक है, ओर अच्छा लगता अगर राजस्थान के शहरों में रेड लाइट्स खत्म करके उनका कोई समाधान किया जाता।
इसके आगे ये भी कहा कि चीनी और गुड़ पर मंडी टैक्स खत्म किया है बहुत ही स्वागत योग्य है, मैं आशा करता हूं इसमें सरसों भी जोड़ी जानी चाहिए क्योंकि राजस्थान सरसों का बड़ा उत्पादक राज्य है इससे किसानों को बहुत फायदा मिलेगा। आधुनिक भारत और राजस्थान में तकनीक का योगदान अधिक रहने वाला है।
वहीं उन्होंने कहा कि हाईटेक सिटी बहुत ही अच्छा कदम है, साथ में टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए भी कोई ठोस प्रावधान किए जाते हैं तो और अच्छा होता। एमनेस्टी स्कीम को भी प्रभावी बनाकर पुराने मामलों को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ाने की आवश्यकता अंतरिम बजट से है। लैंड टैक्स खत्म करना स्वागत योग्य कदम है। मैं आशा करता हूं की आने वाले बजट में इन सब बातों का भी समावेश हो जाएगा। हम विकसित और उन्न्त राजस्थान बनाएगें।