चौक टीम, जयपुर/उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में चाकूबाजी की घटना के बाद कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, शहर के सरकारी स्कूल के एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल, घायल बच्चे की हालत स्थिर है और वह आईसीयू में भर्ती है। मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी छात्र और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया की दुकानों को बंद करवा दिया है। एहतियात के तौर पर पुलिस के जवान तैनात हैं।
आरोपी छात्र को किया गया डिटेन
जानकारी के अनुसार सूरजपोल थाना क्षेत्र के भाटियानी चौहटा स्थित आर्य समाज स्कूल के बाहर छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई, जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल और हमलावार दोनों ही दसवीं कक्षा के छात्र हैं और आर्य समाज स्कूल में ही पढ़ते हैं। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों छात्रों में बहस हो गई, जिस पर आरोपी छात्र ने सहपाठी छात्र पर चाकू से हमला कर दिया और स्कूल से फरार हो गया।
वहीं, कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया- हमला कर फरार हुए नाबालिग छात्र को डिटेन कर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने की शांति की अपील
घटना के बाद जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा, “आज सुबह एक घटना घटी, जहां दो बच्चे आपस में लड़ रहे थे और एक बच्चे पर चाकू से वार किया गया। जिससे वह घायल हो गया फिलहाल बच्चे की हालत स्थित है और वह आईसीयू में भर्ती है। मैं सभी से अपील करता हूं कि आप किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।”
जानें क्या है पूरा मामला?
शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। सूचना मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी और सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल बच्चे की मौत की अफवाह फैलने से लोगों में गुस्सा फैल गया। बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठे हैं, और शहर के बाजार बंद करा दिए गए हैं।