चौक टीम, जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार एक्टिव मोड में है। लगातार सरकारी मशीनरी को दुरूस्त करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में परिवहन विभाग में फेरबदल हुआ है। परिवहन विभाग के आयुक्त मनीष अरोड़ा ने 8 RTO के तबादले का आदेश जारी किया है।
दरअसल, प्रदेश में अभी तबादलों पर लगा बैन हटा हुआ है, इस समय तबादलों का सीजन चल रहा है। हर विभाग में तबादलों की लंबी लंबी सूची जारी हो रही हैं। बता दें प्रभुलाल बामनिया कोटा RTO, अर्जुन सिंह राठौड़ पाली RTO, नेमीचंद पारीक को मिली उदयपुर की जिम्मेदारी, ज्ञानदेव विश्वकर्मा चित्तौड़गढ़ RTO, दिनेश स्फगर को लगाया दौसा RTO और मथुरा प्रसाद मीना को भरतपुर RTO लगाया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट-
