चौक टीम, जयपुर। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते-आते राजस्थान कांग्रेस में सियासी हलचल बढ़ रही है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अचानक अपने खेमे के विधायक विधायक हरीश चौधरी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. जहां पायलट ने विधायकों से करीब एक घंटे मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद प्रेदेश की सियायत गरमाई गई है. साथ ही इस मुलाकात के बाद से ही कई सियासी मायने निकाले जा रहे है. सूत्रों से जानकारी मिल रही है की हरीश चौधरी को प्रदेश में बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है.
विधायक चौधरी को मिल सकती है पीसीसी की कमान- सूत्र
आपको बता दें कि विधायक हरीश चौधरी को पायलट खेमे का माना जाता है. चौधरी पंजाब प्रभारी भी है, जिसकी वजह से राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा से उनके अच्छे संबंध है. कयास लगाये जा रहे है कि चौधरी को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की कमान दी जा सकती है. विधायक चौधरी के दिल्ली लौटने के बाद से ही कांग्रेस विधायकों का आवागमन जारी है. पायलट से मुलाकात के बाद खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने भी विधायक चौधरी से मुलाकात की.
पायलट ने विधायकों को सक्रिय होने के दिए संकेत
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस दौरान अपने खेमे के विधायकों से मुलाकात की. इस दौरान विधायक इंद्राज गुर्जर, विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, ओम विश्नोई, ज्योति खंडेलवाल, सुरेश चौधरी आदि मौजूद रहे. पायलट ने कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जल्द ही अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय होने के संकेत दिए.