Homeभारतराजस्थानएडवोकेट एके जैन एसोसिएट वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता-2024: विजेता टीम को डॉ. जगदीश...

एडवोकेट एके जैन एसोसिएट वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता-2024: विजेता टीम को डॉ. जगदीश चंद्र और अरुण चतुर्वेदी ने दिया पुरस्कार

चौक टीम, जयपुर। एडवोकेट एके जैन एसोसिएट की ओर से वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 पारीक कॉलेज ग्राउंड में 10 फरवरी को आयोजित की गई। जिसमें कोबरा टीम को विजेता घोषित किया गया। बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल हेड डॉ. जगदीश चंद्र एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।

कार्यक्रम संयोजक राजस्थान हाईकोर्ट में एडवोकेट एके जैन ने बताया कि एसोसिएट से करीब 150 अधिवक्ता जुड़े हुए हैं। चार टीमों का गठन किया गया था। प्रतियोगिताएं सुबह 8 बजे से आयोजित हुई। चारों टीमों में से विजेता टीम ए और टीम बी के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें कोबरा टीम ने बाजी मारी।

कोबरा टीम के कप्तान राजेंद्र सिंह पाथरेड़ी को अतिथियों ने जीत की ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता दीपेंद्र मिश्रा को भी अतिथियों द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रथम मैच में मैन ऑफ दी मैच अजहर खान एवं द्वितीय मैच में दिनेश वर्मा एवं तृतीय मैच में गजेंद्र सिंह शेखावत को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। दिनेश कुमार को मैन ऑफ द सीरिज चुना गया।

बता दें, एके जैन एसोसिएट की ओर से प्रतिवर्ष अधिवक्ताओं के बीच ये क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होती हैं। एडवोकेट सुशीला नागर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनका खेलो के प्रति उत्साहवर्द्धन किया गयाI इस दौरान दी बार एसोसिएशन, जयपुर के अध्यक्ष पवन शर्मा, महासचिव राजकुमार शर्मा, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य सहित अनके गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।

विजेता टीम में ये थे शामिल

एडवोकेट राजेंद्र सिंह शेखावत पाथरेड़ी (कप्तान), नरेन्द्र सिंह खुड़ी, गजेन्द्र सिंह करड़, मनीष शर्मा, दिनेश कुमार, जितेन्द्र शर्मा, नवीन कस्वा, कैलाश, नरेन्द्र सिंह चौधरी, अमित शर्मा एवं आदित्य सिंह विजेता टीम में शामिल थे।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here