राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने जा रही समान पात्रता परीक्षा ( CET सेकेंडरी स्तर) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा का आयोजन 4 और 5 फरवरी के साथ ही 11 फरवरी को होगा. तीन दिनों तक 6 चरणों में आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
7 विभागों के करीब 17 हजार पदों पर होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से गृह, जल संसाधन सहित 7 विभागों के करीब 17 हजार पदों पर होने वाली भर्ती से पहले समान पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. समान पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही इन विभागों की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
3 दिनों तक 6 चरणों में परीक्षा का होगा आयोजन
समान पात्रता परीक्षा ( CET सेकेंडरी स्तर) का आयोजन तीन दिनों तक किया जाएगा. जिसके तहत 4 फरवरी, 5 फरवरी और 11 फरवरी को कुल तीन दिनों तक 6 चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक दिन दो-दो चरण में परीक्षा आयोजित होगी. सुबह पहली पारी का आयोजन 9 बजे से 12 बजे तक होगा तो वहीं दोपहर में दूसरी पारी की परीक्षा का आयोजन 2.30 बजे से 5.30 बजे तक किया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर समय पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही जहां परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया जाएगा तो वहीं परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले गेट बंद कर दिया जाएगा जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
परीक्षा छूटने पर उठाना पड़ सकता है खामियाजा
राजस्थान में पहली बार समान पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले स्नातक स्तर की परीक्षा का आयोजन किया गया तो वहीं अब सेकेंडरी स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. विभिन्न विभागों के पदों पर होने वाली भर्ती से पहले अभ्यर्थियों को समान पात्रता परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा. अगर कोई विद्यार्थी समान पात्रता परीक्षा में शामिल नहीं होता है तो भविष्य में वो इन विभागों की परीक्षाओं में भी शामिल नहीं हो पाएगा.
परीक्षा से पहले इन बातों का रखें विशेष ख्याल
तीन दिनों तक आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर बोर्ड ने साफ कर दिया है की बोर्ड की तमाम गाइड लाइन की पालना अभ्यर्थियों को करनी होगी. जहां तय ड्रेस कोड का पालना करना हो तो वहीं परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी.