Homeशिक्षासीए कोर्स में प्रवेश होगा मुश्किल, बाहर निकलना होगा आसान

सीए कोर्स में प्रवेश होगा मुश्किल, बाहर निकलना होगा आसान

- Advertisement -spot_img

सीए आउंडेशन की साल 2023 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी से पहले सप्ताह से शुरू होने जा रही है. परीक्षा का आयोजन जहां पुराने पैटर्न पर ही होगा. लेकिन परीक्षा के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स में प्रवेश बड़ी मुश्किल से मिलेगा लेकिन एग्जिट आसानी से हो पाएगा.

फाउंडेशन के हर पेपर में प्राप्त करने होंगे 50 फीसदी अंक

दरअसल इंस्टीट्यूट की ओर से तैयार की गई प्रस्तावित स्कीम ऑफ एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग को अंतिम स्वीकृति मिलना ही बाकी रह गया है. इस स्कीम के तहत आईसीएआई सीए फाउंडेशन की मार्किंग स्कीम को बदलने की तैयारी कर रहा है. अब फाउंडेशन परीक्षा में होने वाले प्रत्येक पेपर में विद्यार्थियों को कम से कम 50 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. इससे पहले विद्यार्थियों को सभी पेपर में 40 फीसदी और एग्रीकेट 50 फीसदी अंक स्कोर करने होते थे.

बदलाव के परिणाम पर पड़ेगा असर

इस बदलाव के चलते फाउंडेशन के परिणाम पर काफी असर पड़ने की संभावना है. जिसके चलते परिणाम कम होगा. लेकिन दूसरी ओर सकारात्मक पहलू यह है की छात्रों को प्रवेश लेवल का ही पता चल जाएगा की वो सीए करने के लिए सक्षम है या नहीं. वहीं सीए प्रवेश क्लियर करने के बाद विद्यार्थियों को इंटर मीडिएट और फाइनल के प्रत्येक पेपर में 40 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. दूसरी ओर सीए इंटर व फाइनल के सिलेबस से भी 25 प्रतिशत टॉपिक्स कम किए गए हैं. सीए परीक्षा

नियम कब लागू होगा, फरवरी में होगा क्लियर

आईसीएआई ने यह प्रावधान अपने नये रेग्युलेशन में किया है. हालांकि रेग्युलेशंस कब लागू होंगे इस संबंध में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. संसद से मंजूरी मिलने के बाद ही इसे लागू किया जाएगा. साथ ही संभावना है की फरवरी में स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है. फाउंडेशन को लेकर बनाया गया यह नया नियम 2023 की परीक्षा लागू होगा या फिर इसे जून 2024 में अमल में लाया जा सकता है

जून अटैम्ट के लिए भी पात्र हो पाएंगे विद्यार्थी

12वीं में आने वाले छात्र अगर दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन करवाता है तो वह जून अटैम्ट भी दे पाएगा. छात्र 12वीं के बाद रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. अधिकांश बोर्ड के परिणाम मई-जून तक आते हैं. ऐसे में छात्र का जून अटैम्ट छूट जाता है

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here