चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में चुनाव से कुछ माह पहले सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव का तबादला कर दिया है. उनकी जगह बीजू जार्ज जोसेफ के लगाया गया है. कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आनंद श्रीवास्तव को एडीपी ला एंड ऑर्डर लगाया गया है. इस पद पर लंबे समय से कार्य कर रहे आनंद कुमार श्रीवास्तव को पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून व्यवस्था पद पर लगाया है.
आपको बता दें, 2011 में जब पहली बार जयपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम शुरू किया गया था उस दौरान बीजू जॉर्ज जोसफ को जयपुर का एडिश्नल पुलिस कमिश्नर द्वितीय लगाया गया था. इधर, 3 आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. आईएएस अधिकारी उर्मिला राजोरिया को बीकानेर का संभागीय आयुक्त, भानु प्रकाश अटरू को गृह विभाग का शासन सचिव, श्रवण कुमार को आयुक्त विभागीय जांच के पद पर लगाया है. राजफेड के एमडी का अतिरिक्त चार्ज सहकारिता विभाग के रजिस्टर मेघराज सिंह रतनू को दिया गया है.
दूसरी तरफ सरकार ने राजस्थान में चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरदबदल किया है. सरकार ने 336 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए है. बता दें राज्य में चुनावी साल में तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात पुलिस अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. दिसंबर 2018 में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के तुरंत बाद आनंद श्रीवास्तव को जयपुर पुलिस आयुक्त बनाया गया था.
उल्लेखनीय है कि पहली बार जयपुर पुलिस कमिश्नर पद पर एडीजी स्तर के अधिकारी की पोस्टिंग की गई है. बीजू दो बार जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में कमिश्नर रह चुके हैं तो वही पूर्व में जब जयपुर में वे 2011 से 2013 के बीच अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर रहे थे तब भी उन्हें जयपुर पुलिस कमिश्नर का पद अतिरिक्त चार्ज के रूप में संभालना पड़ा. 1995 बैच के IPS बीजू एडीजी विजिलेंस के पद पर हैं तीन साल से कार्यरत है. बीजू जार्ज जोसेफ आईजी पुलिस मुख्यालय दो बार पुलिस कमिश्नर जोधपुर रह चुके हैं.