चौक टीम, बाड़मेर। सोमवार के दिन अपने बाड़मेर दौरे पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के कुछ फैसलों ने महकमें में हलचल कर दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा है की पिछले पांच साल में किसी भी शिक्षक पर दुराचार या रेप का आरोप है तो उसकी अवैध संपत्ति चिन्हित कर उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा। वहीं, बाड़मेर में शिक्षा मंत्री ने अवैध मदरसों को भी बंद करने का आदेश दे दिया है।
करीब ढाई घंटे चली अधिकारियों संग बैठक
दरअसल, सोमवार के दिन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शिक्षा विभाग तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों संग बैठक की जिसमें कई ताबड़तोड़ फैसले लिए गए। जिला परिषद सभागार में ढाई घंटे चली इस बैठक में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा को बेहतर बनाने और स्वच्छता को फर्स्ट प्रायोरिटी रखकर काम करने की बात कही और नो बैग डे, ड्रेस कोड, टीचर स्कूल में पढ़कर पहुंचे इसको लेकर सख्ती करने के निर्देश दिए हैं।
स्कूल में ना पूजा ना नमाज़ और भी कई कड़े फैसले
बैठक में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निर्देश दिए की स्कूल टाइम में कोई भी टीचर नमाज पढ़ने या मंदिर नहीं जाएगा और अवैध मदरसों को तुरंत बंद किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की कोई भी टीचर स्कूल में तम्बाकू सेवन नहीं करेगा और अगर कोई टीचर ऐसा करता है और गांव वाले उन्हें कूट दें तो इसमें पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर पाएगी।
अब शिक्षकों की अवैध संपत्ति पर चलेगा बुल्डोजर
इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों को अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की बात भी की। उन्होंने कहा की बीते पांच साल में अगर किसी शिक्षक पर दुराचार या रेप का आरोप है तो उसकी अवैध संपत्ति को चिन्हित कर उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा। मंत्री ने भड़कते हुए कहा की ऐसे शिक्षकों ने सारे शिक्षा विभाग को बदनाम कर दिया है।