चौक टीम, जयपुर। नागौर के परबतसर में कल यानि गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रिंसिपल शराब पीकर स्कूल पहुंच गया. इतना ही नहीं, गोल टोपी लगाए, काला चश्मा पहने, अपने टशन में समारोह में पहुंचा. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित विधायक रामनिवास गावडिया ने मौके पर प्रिसिंपल को पुलिस के हवाले कर दिया. चिकित्सकीय परिक्षण में शराब पीने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से प्रिसिंपल को निलंबित कर दिया है. इस मामले में राजस्थान चौक की खबर का असर देखने को मिला है.
शक होने पर शराब की हुई पुष्टि
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर ड्राई डे होने के बावजूद प्रिसिंपल शराब पीकर स्कूल पहुंचा. परबतसर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल अरविंद कुमार दानोदिया के रूप में पुष्टि हुई है. गणतंत्र दिवस का उपखण्ड स्तरीय समरोह कार्यक्रम भी इसी स्कूल परिसर में हो रहा था. इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया को प्रिंसिपल के शराब पीने और नशे में होने का शक हुआ.
जांच आई पॉजिटिव
बता दें कि विधायक गावड़िया कार्यक्रम के दौरान चुप रहे. लेकिन, कार्यक्रम पूरा होने के बाद विधायक ने स्कूल में ही तहसीलदार सहित पुलिस को बुलाया और प्रिंसिपल अरविन्द कुमार दानोदिया को पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रिंसीपल का उपजिला अस्पताल परबतसर में मेडिकल चेकअप करवाया. जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई.
शिक्षा विभाग ने किया निलबिंत
अब शिक्षा विभाग ने चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर प्रिसिंपल को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई राजस्थान असैनिक सेवाएं नियम 1958 के नियम 13 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.