Homeभारतराजस्थानअवैध आरओ प्लांट‌स के खिलाफ कार्रवाई, 3 नलकूप सीज

अवैध आरओ प्लांट‌स के खिलाफ कार्रवाई, 3 नलकूप सीज

- Advertisement -spot_img

जयपुर। शहर में संचालित अवैध आरओ प्लांट‌स के खिलाफ दो दिन तक लगातार कार्रवाई की गई। सांगानेर एसडीएम की टीम ने लगातार दूसरे दिन अवैध नलकूपों पर कार्रवाई की और उन्हें सीज किया गया। सांगानेर एसडीएम एकता काबरा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 अलग अलग स्थानों पर बोरवेल और नलकूपों को सीज कर दिया। टीम ने घरेलु बोरवेल का व्यावसायिक उपयोग करने पर यह कार्रवाई की।

टीम ने बुधवार को त्रिवेणी नगर, जगन्नाथपुरी और अयोध्या नगर विस्तार में संचालित आरओ प्लांट पर छापा मारा। मौके पर नलकूप के पानी का व्यावसायिक उपयोग में लिया जाना पाया गया, जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए नलकूप को सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान पीएचईडी, विद्युत विभाग और नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि जयपुर शहर में केन्द्रीय भू-जल प्राधिकरण के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए उपखण्ड स्तर पर जांच दलों का गठन किया गया है। उपखंड अधिकारी को जांच दल का प्रभारी एवं नगर निगम उपायुक्त को जांच दल के प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम ने कहा कि आगे भी टीम की ओर से अवैध नलकूपों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here