अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज राजस्थान कॉलेज के इकाई की विधिवत घोषणा की गई. जिसमें स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र रोहित कुमावत जो कि जयपुर के निवासी है को अध्यक्ष नियुक्त किया गया. साथ ही इकाई सचिव बाड़मेर के ललित राजपुरोहित को बनाया गया. इसके साथ ही 40 से अधिक छात्रों की कार्यकारिणी घोषित की गई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कि सत्र 2022-23 की इकाई ने तय किया कि राजस्थान महाविद्यालय में छात्रों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी और आने वाले समय में करियर काउंसलिंग के कार्यक्रम. खेल के कार्यक्रम. कला के कार्यक्रम किए जाएंगे. इसके साथ ही मीटिंग में फैसला लिया गया कि 12 जनवरी को हर्षोल्लास से विवेकानंद जयंती युवा दिवस मनाया जाएगा
जिम्मेदारी मिलने के बाद रोहित और ललित ने कही ये बात
नवनियुक्त इकाई अध्यक्ष रोहित कुमावत ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ऐसा छात्र संगठन है जिसमें एक कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया जाता है. मैं एक सामान्य परिवार से आता हूं मुझे विद्यार्थी परिषद ने यह मौका दिया उसके लिए मैं बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं. वहीं नवनियुक्त किए गए मंत्री ललित राजपुरोहित ने बताया राजस्थान महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो हमेशा युवाओं के मध्य छात्रों की समस्याओं का समाधान करता है. मुझे यह दायित्व देने पर विद्यार्थी परिषद का बहुत-बहुत आभार और इस दायित्व को मैं पूरी निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा.
राजस्थान यूनिवर्सिटी में चुनावी जीतना बड़ी चुनौती
साल 2023 को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं. पिछले 7 छात्र संघ चुनाव की अगर बात की जाए तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में जीत हासिल नहीं की है. ऐसे में आने वाले छात्र संघ चुनाव की तैयारी अभी से करने साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेज तक अभी से जमीनी स्तर पर कार्य करने को लेकर भी मीटिंग में चर्चा की गई