आम आदमी पार्टी राजस्थान में सक्रिय हो गई है। राजस्थान के विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदर्मी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक अहम बैठक लेंगे। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बुलाई बैठक
विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कल बैठक बुलायी है। विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीतियों और प्रदेश की जन समस्या को ध्यान में रखते हुए मीटिंग आयोजित की जायेगी। राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं द्वारका विधायक विनय मिश्रा भी बैठक में हिस्सा लेंगे।
पार्टी गतिविधियों की होगी समीक्षा
आम आदमी पार्टी की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में सक्रिय रूप से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को संबल प्रदान करने एवं पार्टी की विचारधारा के साथ कार्य करने के दिशा निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही पिछले दिनों में किए गए कार्यों पर विचार विमर्श किया जाएगा।