Homeमुख्य समाचारराजनीति'5 साल में बहुत गंदगी इकट्ठा हुई, इसे साफ करेंगे', दीया कुमारी...

‘5 साल में बहुत गंदगी इकट्ठा हुई, इसे साफ करेंगे’, दीया कुमारी ने कांग्रेस पर कसा तंज; टीकाराम जूली ने किया ये पलटवार

राजस्थान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष कई मु्द्दों पर एक दूसरे को घेरने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को डिप्टी सीएम दीया कुमारी और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक दूसरे पर जमकर तीखे बाण छोड़े।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष कई मु्द्दों पर एक दूसरे को घेरने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को डिप्टी सीएम दीया कुमारी और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक दूसरे पर जमकर तीखे बाण छोड़े। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सफाई के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला किया। उन्होंने डिप्टी सीएम दीया कुमारी के जवाब पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी तो 10 साल से झाड़ू लगा रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं, वह गंदगी साफ नहीं हुई है क्या?

दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान पर्यटन स्थलों पर साफ सफाई को लेकर प्रश्न लगाया गया था। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पर्यटन स्थलों के पास गंदगी और ट्रैफिक बाधित होने को लेकर जानकारी मांगी। जिसके जवाब में पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि पिछले 5 सालों में बड़ी गंदगी इकट्ठा हो गई है, धीरे-धीरे हटेगी। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जमकर टेबल थपथपाकर समर्थन किया।

इसके हाजिर जवाब में जूली ने कहा कि मोदी जी 10 सालों से झाड़ू लगा रहे हैं। फिर भी सफाई नहीं हो पा रही, इस पर सदन में सब मुस्कुराने लगे।

इससे पहले कांग्रेस विधायक जुबेर खान ने पर्यटन स्थलों पर साफ-सफाई को लेकर प्रश्न लगाया था। पर्यटन विभाग की मंत्री होने के नाते दीया कुमारी ने जवाब देते हुए आश्वासन दिया कि सभी पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाएगा। दीया कुमारी ने कहा कि पर्यटन कानून पर पिछले पांच साल सरकार ने ध्यान नहीं दिया। हम इन्हें ध्यान में रखकर अच्छा बनाएंगे। ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट वहां पहुंचे, सुविधाएं विकसित हो और उसे पर पूर्ण रूप से ध्यान दिया जाएगा।

वहीं जुबेर खान ने ये भी कहा कि अलवर जिला बनाने में आपके पूर्वजों का योगदान रहा है। अलवर में सरिस्का- सिलीकेट समेत अन्य स्थल हैं। इनको डेवलप करने के लिए सरकार बजट लेकर आएगी, उनमें उनके विकास का क्या योगदान रहेगा। लोग दिल्ली से वीकेंड बनाने यहां आ सकें, इसके जवाब में दीया कुमारी ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र भी टूरिज्म पर फोकस था। अलवर में धार्मिक स्थल या अन्य स्थल है, जिनका विकास किया जाएगा। आप भी मुझे जानकारी दें, योजना बनाकर हम धरातल पर काम करेंगे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here