प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार की ओर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस सरकार की ओर से प्रदेश में बड़े स्तर पर खोले गए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से लम्बे समय से संविदा पर शिक्षकों की भर्ती की कवायद की जा रही थी. और आखिरकार शिक्षा विभाग की ओर से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 9 हजार 712 पदों पर संविदा शिक्षकों की भर्ती की जा रही है. जिसके आवेदन 31 जनवरी से शुरू होंगे.
नॉन टीएसपी में 9108 व टीएसपी में 604 पदों पर होगी भर्ती
प्रदेश के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पर 9 हजार 712 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में नॉन टीएसपी के 9 हजार 108 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें लेवल-1 के 6 हजार 660 पदों पर और लेवल-2 के 2 हजार 438 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही टीएसपी क्षेत्र में 604 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें लेवल-1 के 470 पद रखे गए हैें तो वहीं लेवल-2 के 134 पदों पर भर्ती की जाएगी.
राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग सिविल पोस्ट रूल्स के तहत होगी भर्ती
प्रदेश के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पर होने जा रही भर्ती 9 हजार 712 पदों पर की जाएगी. अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल और अन्य स्कूलों में राजस्थान राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत लेवल-1 के 7 हजार 140 पद शामिल है. और लेवल-2 के गणित-अंग्रेजी के 2 हजार 572 पद शामिल किए गए हैं.
31 जनवरी से 1 मार्च तक होंगे आवेदन
9 हजार 712 पदों पर संविदा पर होने जा रही इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू की जाएगी. इसके साथ ही 1 मार्च रात 11.59 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे.
आवेदन शुल्क
9 हजार 712 पदों पर होने जा रही इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. जिसमें सामान्य, क्रीमीलेयर के ओबीसी,एमबीसी व राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये व राज्य के नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी, एमबीसी व EWS के लिए आवेदन शुल्क 70 रुपये रखा गया है. इसके अलावा सभी के लिए आवेदन शुल्क 60 रुपये निर्धारित किया गया है.
भर्ती के लिए योग्यता की गई निर्धारित
शिक्षा विभाग की ओर से संविदा पर होने जा रही इस भर्ती लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. जिसमें लेवल-1 के लिए अंग्रेजी माध्यम से 12वीं कक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की गई है. डीएलएड व रीट की पात्रता हासिल हो. लेवल-2 के लिए अंग्रेजी माध्यम से स्नातक 50 फीसदी अंकों साथ ही डीएलएड व रीट की पात्रता हासिल हो.