Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeभारतराजस्थानबजट सत्र से पहले 6 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, प्रवीण गुप्ता बने...

बजट सत्र से पहले 6 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, प्रवीण गुप्ता बने PWD के प्रमुख सचिव; पीसी शर्मा को बनाया सीएम का OSD

चौक टीम, जयपुर। बजट सत्र से पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार ने जिस हड़बड़ी में IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट निकाली है, उसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं। दरअसल बीजेपी दफ्तर से लेकर सचिवालय के गलियारों तक IAS अफसरों के ट्रांसफर लिस्ट की चर्चा थी क्योंकि पिछली गहलोत सरकार के कार्यकाल की शुरुआत से ही जो अफसर बड़े महकमों में जमे हुए थे, वे इस सरकार में भी टस से मस नहीं हुए।

बता दें इस लिस्ट में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे प्रवीण गुप्ता को पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव पद पर पोस्टिंग दी गई है। माना जा रहा था कि सरकार बजट सत्र के बाद कोई बड़ी लिस्ट जारी कर मैसेज देने की कोशिश करेगी लेकिन मंगलवार को जो तबादला सूची जारी की गई, वह महज औपचारिकता भर रही, जिन 5 अफसरों के तबादले किए गए उनमें से 3 के तबादले इसी जनवरी में हुए थे।

इनके हुए तबादले-

अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप वर्मा- इन्हें जनवरी में ही पीडब्लूडी में लगाया गया था। अब इनकी बदली सीएमडी भंडारण निगम के पद पर की गई है।

प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता- ये मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जगह अब पीडब्लूडी के प्रमुख सचिव लगाए गए हैं। राज्य सरकार को इन्हें नियुक्ति देनी ही थी क्योंकि निर्वाचन आयोग ने इनकी जगह नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन को बना दिया था।

नवीन महाजन- ये सीएमडी भंडारण निगम थे, इन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर लगाया गया है। हालांकि यह नियुक्ति एक सप्ताह पहले निर्वाचन आयोग कर चुका था।

प्रकाश चंद्र शर्मा- पिछली गहलोत सरकार में इन्हें बांसवाड़ा कलेक्टर लगाया गया था। जनवरी में भजनलाल सरकार ने इन्हें RUIDP में लगाया था। अब इन्हें सीएम का ओएसडी बनाया गया है।

हिमांशु गुप्ता- इनका तबादला भी जनवरी में उद्योग आयुक्त के पद पर किया गया था। अब इन्हें रूडा में एमडी लगाया गया है।