चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में मनीराम बांगड़ मेमोरियल इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर पुलकित गुप्ता को सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है। प्रोफेसर के खिलाफ कॉलेज की 38 छात्राओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट की कुलपति को शिकायत दी थी। शिकायत पर कुलपति अजय कुमार शर्मा ने आरोपी प्रोफेसर सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व छात्राओं ने प्रो. गुप्ता के साथ मोबाइल की चैटिंग, फोटो, वीडियो सहित अन्य सबूत पेन ड्राइव में पेश किए। इसमें जोधपुर के अलावा जयपुर से भी कुछ छात्र आए जो वर्तमान में अपना रोजगार कर रहे हैं। छात्रों ने अपने साथ पढ़ने वाली सहपाठी छात्राओं के साथ हुए दुव्यर्वहार की भी सबूत सहित शिकायतें की। कुछ छात्राओं का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई के लिए मजबूरी में वह सब भी किया जो नहीं करना चाहिए था। प्रो. गुप्ता बरसों से विभाग में छात्राओं को निशाना बना रहे थे।
शिकायत करने पर छात्राओं को धमकाया
छात्रों ने बताया कि सेक्सुअल हैरेसमेंट की कुलपति से शिकायत के बाद प्रोफेसर ने अंजाम भुगतने की धमकी दी। कहा- परीक्षा में बैक लगा दिए जाओगे। इससे कुछ छात्राएं घबरा गई। हालांकि, फिर छात्राएं शिकायत के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति के पास पहुंची। जिसके बाद जांच कमेटी बनाई गई। जांच में दोषी पाने जाने के बाद प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया।
छात्राओं ने जबरन पैसे वसूलने का आरोप भी लगाया
प्रो. पुल्कित गुप्ता पर छात्राओं ने जबरन पैसे वसूलने का आरोप भी लगाया है। छात्राओं ने बताया कि गुप्ता ने स्टूडेंट्स एक इवेंट के लिए 700-700 रुपए वसूले थे, जबकि उस इवेंट के लिए यूनिवर्सिटी ने अलग से फंड जारी किया था। कुलपति अजय कुमार शर्मा ने बताया कि पैसे मांगने के मामले को लेकर भी कमेटी बनाई गई है, जिसमें प्रो. एसके सिंह की अध्यक्षता में कमेटी जांच कर रही है।
पहले भी विवादों में रह चुका था प्रोफेसर
बताया जा रहा है कि प्रोफेसर पुलकित गुप्ता का विवादों से पुराना नाता है। इससे पहले एक छात्रा के साथ उनका व्हाट्सएप चैट सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रोफेसर ने छात्रा को घर बुलाने, डांस फ्लोर पर आकर डांस करने सहित अभद्र मैसेज किया।
इससे पहले, 2015 बैच की छात्रों ने भी प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की थी। 4 साल पहले भी आरोपी प्रोफेसर ने एक वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिए थे। इसके अलावा प्रोफेसर पर एक टीचर के साथ भी दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लग चुका है।