Homeशिक्षाराजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ 32वां दीक्षांत समारोह. मनाया गया स्थापना दिवस

राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ 32वां दीक्षांत समारोह. मनाया गया स्थापना दिवस

- Advertisement -spot_img

राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा अपने 77वें स्थापना दिवस पर आज 32वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह का आयोजन राजस्थान यूनिवर्सिटी के कॉन्वोकेशन सेंटर पर सुबह 11.30 बजे आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र ने की. राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राजीव जैन मौजूद रहे. 32वें दीक्षांत समारोह में 1 लाख 75 हजार 404 विद्यार्थियों को डिग्रियां,गोल्ड मैडल और पीएचडी की उपाधियों से नवाजा गया. दीक्षांत समारोह से पहले राज्यपाल द्वारा संविधान पार्क का शिलान्यास किया गया.

1 लाख 75 हजार विद्यार्थियों को नवाजा गया डिग्रियों.गोल्ड मैडल और पीएचडी की उपाधियों से

राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए 32वें दीक्षांत समारोह राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. राजस्थान यूनिवर्सिटी के कॉन्वोकेशन सेंटर पर आयोजित दीक्षांत समारोह में 117 विद्यार्थियों को 123 गोल्ड मेडल. 8 संकाय में 395 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्रियां. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह 1 लाख 75 हजार 404 विद्यार्थियों को डिग्रियों का वितरण किया गया. 

गोल्ड मेडल में छात्राओं की संख्या रही 72 फीसदी

राजस्थान यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में एक बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी. आज आयोजित हुए 32वें दीक्षांत समारोह 117 विद्यार्थियों को 123 गोल्ड मेडल वितरित किए गए. इनमें से छात्राओं की संख्या 72 फीसदी रही तो वहीं छात्रों की संख्या 28 फीसदी रही. राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी अपने संबोधन में छात्राओं की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. इसके साथ ही पूरे देशभर में महिलाएं और लड़कियां काफी बेहतर और अच्छा काम कर रही है. 

दीक्षांत समारोह स्थल पर देखने को मिली अव्यवस्थाएं, साथ ही समारोह में नहीं पहुंच सके उच्च शिक्षा मंत्री

कॉन्वोकेशन सेंटर पर आयोजित दीक्षांत समारोह में अव्यवस्थाओं से छात्र-छात्राओं में नाराजगी भी देखने को मिली. 32वें दीक्षांत समारोह में तीन गोल्ड मेडल जीतने वाली मनीष कुमारी ने बताया कि तीन गोल्ड मेडल जीतने की खुशी साझा करने के लिए माता-पिता भी यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. लेकिन मेरे माता-पिता को अंदर एंट्री नहीं दी गई. तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान विवि प्रशासन ने कोरोना गाइड लाइन के तहत ही सिर्फ संबंधित छात्र-छात्राओं और स्टाफ को ही कार्यक्रम स्थल पर आने की अनुमति थी. इसके साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव भी नहीं पहुंच पाए.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here